भोपाल। देशभर में लगातार नागरिकता संसोधन कानून का विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में भी इकबाल मैदान में सीएए और एनआरसी के विरोध में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान महिलाओं के साथ विधायक आरिफ मसूद भी शामिल हुए. दिल्ली के शाहीन बाग में 24 घंटे से धरने पर बैठी महिलाओं के समर्थन में मुस्लिम महिलाएं सामने आई हैं.
प्रदर्शनकारी मंतशाह रहमान का कहना है कि मुस्लिम महिलाएं घर पर भले ही बुर्के में रहती हैं, लेकिन अगर ऐसा कोई कानून आप लेकर आएंगे तो देशभर की मुस्लिम महिलाएं इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस कानून को वापस ले नहीं तो ये प्रदर्शन जारी रहेगा.