ETV Bharat / state

अयोध्या उत्सव: शिलान्यास से पहले रामेश्वर शर्मा ने जलाएं दीपक, कही ये बात

अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन से पहले ही पूरे देश में उत्सव का माहौल है. जहां राजधानी भोपाल में राम मंदिर के शिलान्यास की पूर्व संध्या पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आतिशबाजी के साथ दीप जलाएं और मिठाई बांटकर खुशियां मनाई हैं.

Ram mandir bhoomi pujan
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने आतिशबाजी के साथ जलाएं दीप
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:24 AM IST

भोपाल। अयोध्या में बुधवार को भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उससे पहले जगह-जगह कई तरह के भव्य आयोजन शुरू हो गए हैं. मंगलवार से शुरू हुआ यह सिलसिला बुधवार रात तक इसी तरह से जारी रहेगा. राम मंदिर निर्माण से उत्साहित भूमि पूजन से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा मालवीय नगर स्थित कार्यालय को रंगबिरंगी रोशनी से रोशन किया.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ युवा सदन पर दीपमाला से जय श्रीराम लिखकर आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान का वितरण किया. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को पूरे देश में ही एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. यही वजह है कि प्रोटेम स्पीकर के द्वारा राजधानी स्थित निवास पर आकर्षक दीपमाला से सुसज्जित किया गया है.

इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 500 सालों के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है. इस अवसर के लिए लाखों राम भक्तों ने अपनी कुर्बानी दी है.साथ ही कहा कि राम के मंदिर का अभिवादन उसी तरह करने को तैयार हैं, जैसे लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या आये थे, और तब उनका स्वागत जिस जोश और उमंग के साथ किया गया था, उसी इतिहास को दोहराया जाना चाहिए.

भोपाल। अयोध्या में बुधवार को भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. उससे पहले जगह-जगह कई तरह के भव्य आयोजन शुरू हो गए हैं. मंगलवार से शुरू हुआ यह सिलसिला बुधवार रात तक इसी तरह से जारी रहेगा. राम मंदिर निर्माण से उत्साहित भूमि पूजन से पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा मालवीय नगर स्थित कार्यालय को रंगबिरंगी रोशनी से रोशन किया.

प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ युवा सदन पर दीपमाला से जय श्रीराम लिखकर आतिशबाजी करते हुए मिष्ठान का वितरण किया. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन को पूरे देश में ही एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है. यही वजह है कि प्रोटेम स्पीकर के द्वारा राजधानी स्थित निवास पर आकर्षक दीपमाला से सुसज्जित किया गया है.

इस दौरान प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि 500 सालों के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है. इस अवसर के लिए लाखों राम भक्तों ने अपनी कुर्बानी दी है.साथ ही कहा कि राम के मंदिर का अभिवादन उसी तरह करने को तैयार हैं, जैसे लंका विजय के बाद प्रभु श्रीराम अयोध्या आये थे, और तब उनका स्वागत जिस जोश और उमंग के साथ किया गया था, उसी इतिहास को दोहराया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.