भोपाल। लोकसभा- राज्यसभा की तरह ही आने वाले समय मे मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि, छत्तीसगढ़ विधानसभा की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश विधान सभा का भी लाइव टेलीकास्ट कराने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, अब विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति मिलने के बाद ये व्यवस्था लागू की जाएगी.
गोविंद सिंह हाल ही में छत्तीसगढ़ का दौरा करके लौटे हैं. जहां उन्होंने लाइव टेलीकास्ट कराने के संबंध में जानकारी भी ली थी. हालांकि इस मामले में पहले भी कई बार चर्चा हुई थी, लेकिन बजट की कमी के चलते ऐसा नहीं हो पाया.
वहीं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के प्रदेश सरकार पर शराब और शबाब में व्यस्त रहने वाले बयान पर गोंविन्द सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि , वो अपना बता रहे है.15 साल भारतीय जनता पार्टी शराब और शबाब में मस्त रही है, उन्हें उसकी याद आ रही है.
गोविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जनता के विकास रोजगार और फ़िल्म उद्योग लगाने के प्रति चिंतित है. आईफा जैसे कार्यक्रम से देश विदेश के लोग आएंगे, कम्पनियां आएंगी , निवेश बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.