ETV Bharat / state

ऑनलाइन परीक्षाओं में हो रही दिक्कत, छात्र हो रहे परेशान - Network problem

आरजीपीवी ने बीई की परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. मंगलवार को इसका पहला पेपर आयोजित किया गया था, जिसमें छात्रों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Problems being faced in online exams in bhopal
ऑनलाइन परीक्षाओं में हो रही दिक्कत
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 4:15 PM IST

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. पहली बार हो रही ऑनलाइन परीक्षाओं में छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षाएं 4 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट 9 से 11 और आखिरी शिफ्ट 5 से 7 की रखी गई है. वहीं नेटवर्क की समस्या के चलते रात 8 बजे तक परीक्षाएं संपन्न हो पाई है. छात्रों ने बताया पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं दी और जिस तरह की समस्याएं पहली परीक्षा में आई है, उससे रिजल्ट की चिंता सताने लगी है.

बता दें कि आरजीपीवी में बीई फाइनल ईयर की परीक्षा में 30 हजार 169 छात्र शामिल हुए. यह ऑनलाइन परीक्षाएं चार शिफ्ट में हुई. जिसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट के 45 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गई है. बीई की 15 ब्रांच के स्टूडेंट्स के 15 और बी फॉर्मेसी की दो स्किमों का एक पेपर आयोजित हुआ. इसके अलावा अलग-अलग ऑटोनोमस कॉलेजों के अलग-अलग पेपर आयोजित किए गए. इस तरह से करीब 45 विषयों के पेपर आयोजित हुए. जिसमें 30 हजार 619 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 34 हजार 667 ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा शिकायतें केवल नेटवर्क को लेकर थी. परीक्षा शुरू होने पर एक घंटे तक छात्र केवल नेटवर्क की समस्याओं से ही जूझता रहा. जिसके बाद परीक्षा के लिए विभाग के पोर्टल से जुड़े, तो एक प्रश्न हल करने के बाद ही टेक्निकल समस्याएं आने लगीं. जिसके चलते परीक्षाओं में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. छात्रों का कहना है कि जिस तरह से फाइनल ईयर की पहली परीक्षा हुई है. इसे देख कर अब रिजल्ट का डर अभी से सताने लगा है. छात्रों ने कहा ऐसी समस्याएं दूसरे पेपर में ना आए, इसके लिए विवि को उचित व्यवस्था करनी होगी.

भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने इंजीनियरिंग फाइनल ईयर के छात्रों की ऑनलाइन परीक्षाएं शुरू कर दी हैं. पहली बार हो रही ऑनलाइन परीक्षाओं में छात्रों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षाएं 4 शिफ्ट में आयोजित की जा रही है. पहली शिफ्ट 9 से 11 और आखिरी शिफ्ट 5 से 7 की रखी गई है. वहीं नेटवर्क की समस्या के चलते रात 8 बजे तक परीक्षाएं संपन्न हो पाई है. छात्रों ने बताया पहली बार ऑनलाइन परीक्षाएं दी और जिस तरह की समस्याएं पहली परीक्षा में आई है, उससे रिजल्ट की चिंता सताने लगी है.

बता दें कि आरजीपीवी में बीई फाइनल ईयर की परीक्षा में 30 हजार 169 छात्र शामिल हुए. यह ऑनलाइन परीक्षाएं चार शिफ्ट में हुई. जिसमें अलग-अलग डिपार्टमेंट के 45 विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गई है. बीई की 15 ब्रांच के स्टूडेंट्स के 15 और बी फॉर्मेसी की दो स्किमों का एक पेपर आयोजित हुआ. इसके अलावा अलग-अलग ऑटोनोमस कॉलेजों के अलग-अलग पेपर आयोजित किए गए. इस तरह से करीब 45 विषयों के पेपर आयोजित हुए. जिसमें 30 हजार 619 परीक्षार्थी शामिल हुए. जबकि 34 हजार 667 ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ऑनलाइन परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने बताया कि 10 हजार से ज्यादा शिकायतें केवल नेटवर्क को लेकर थी. परीक्षा शुरू होने पर एक घंटे तक छात्र केवल नेटवर्क की समस्याओं से ही जूझता रहा. जिसके बाद परीक्षा के लिए विभाग के पोर्टल से जुड़े, तो एक प्रश्न हल करने के बाद ही टेक्निकल समस्याएं आने लगीं. जिसके चलते परीक्षाओं में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. छात्रों का कहना है कि जिस तरह से फाइनल ईयर की पहली परीक्षा हुई है. इसे देख कर अब रिजल्ट का डर अभी से सताने लगा है. छात्रों ने कहा ऐसी समस्याएं दूसरे पेपर में ना आए, इसके लिए विवि को उचित व्यवस्था करनी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.