भोपाल। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार के लिए आ रही हैं. प्रियंका गांधी 13 मई को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद रतलाम में जहां चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगी, वहीं शाम को इंदौर में रोड शो करेंगी.
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 मई को प्रदेश के दौरे पर रहेंगी. प्रियंका गांधी उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रतलाम पहुचेंगी. जहां वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करेंगी.
भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मालवा क्षेत्र में प्रियंका गांधी का ऐतिहासिक दौरा होने वाला है. उन्होने कहा कि मोदी जी ने तो इंदौर में अपना रोड शो रद्द कर दिया है. उन्हें डर है कि उनकी सभा में जनता नहीं आएंगे. मध्य प्रदेश ने बीजेपी और मोदी जी को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. प्रदेश में बीजेपी का सूपड़ा साफ है. प्रदेश की 22 से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाली है.