भोपाल। आयकर विभाग अपना 159वां आयकर पखवाड़ा दिवस मना रहा है. इस दौरान प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त अजय कुमार चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पखवाड़ा दिवस 12 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा. जिसमें खासतौर से करदाताओं से जुड़ने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
चीफ कमिश्नर अजय कुमार चौहान ने बताया कि सभी वर्ग जैसे व्यापारी, उद्योगपति का सेमिनार, कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर विभाग को लेकर जो डर है, उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही स्कूलों में जाकर छात्रों से शपथ पत्र भरवाकर उनसे अपने माता-पिता को टैक्स भरने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है.
अजय कुमार चौहान ने बताया कि अब तक 35 हजार शपथ पत्र भरवाए जा चुके हैं. इस साल ईमानदारी से सालों साल से टैक्स भरने वाले आयकर दाताओं का सम्मान भी किया जाएगा, आयकर चोरी करने वालों के लिए सख्त हिदायत देते हुए चौहान ने कहा कि जो लोग सुधरने के लिए तैयार नहीं है, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
लोकसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्रियों के करीबियों पर पड़े छापे को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए चौहान ने बताया कि आयकर छापे मारने को लेकर कोई दवाब नहीं होता. पूरी जानकारी के बाद ही छापा मारा जाता है. मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त ने बताया कि अभी तक 18 लोगों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की है. हालांकि अब सजा देना कानून का काम है.
इसके लिए उन्होंने चीफ जस्टिस से मुलाकात भी की है कि जो लोग सुधर नहीं रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. साथ ही गैर जमानती वाली धाराओं के तहत केस दर्ज करने कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही टैक्स न भरने वालों में मध्यप्रदेश में से 37 हजार लोगों को बल्क में नोटिस जारी किए हैं.