ETV Bharat / state

महंगाई की मार; छाछ और दही से गला तर करना हो गया महंगा, भोपाल दुग्ध संघ ने बढ़ाई कई प्रोडक्ट की कीमत - bhopal sahakari dugdh sangh

लगातार बढ़ रही गर्मी अगर आपका गला सुखा रही है और आप छाछ या दही की लस्सी से अपनी प्यास बुझाना चाह रहे हैं तो ये खबर आपके इंट्रेस्ट की है. भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध समेत अपने कई प्रोडक्ट्स के दाम बढ़ा दिए हैं. ऐसे में अब आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है.

price of milk products increased
भोपाल दुग्ध संघ ने बढ़ाई कीमत
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 8:29 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी की शुरुआत होते ही भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध, दही, छाछ, मट्ठा और पनीर जैसे कई उत्पादों के दाम में शनिवार से वृद्धि कर दी है. गर्मी के मौसम में दही और मट्ठे की खपत सामान्य से लगभग 2 से 3 गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में दुग्ध संघ द्वारा बढ़ाए गए दामों को लेकर आम लोग खुश नहीं है. वहीं, सांची पार्लर चलाने वालों का भी कहना है कि प्रोडक्ट्स के दाम तो बढ़ा दिए गए हैं लेकिन हमारा कमीशन वहीं का वहीं बना हुआ है.

रसोई का बजट बिगड़ सकता है: भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा बढ़ाई गई कीमतों का असर लोगों की थाली पर पड़ना लाजिमी है. सांची उत्पादों की बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू भी हो गई हैं. ग्राहकों को अब सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही 12 रुपए की जगह 15 रुपए में मिलेगा. इसके दाम में तीन रुपए की वृद्धि की गई है. इसी तरह सांची पनीर, पेड़े की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं. ऐसे में आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

कमीशन नहीं बढ़ाने से आक्रोश: दुग्ध संघ ने इससे पहले सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी. अब अन्य उत्पादों की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 250 ग्राम सांची पेड़े का पैकेट अब 105 रुपए में मिलेगा. पनीर का 200 ग्राम वाला पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपए में मिलेगा. सादे दही का 500 एमएल का पैकेट 55 रुपए जबकि सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपए की जगह 30 रुपए में मिलेगी. हालांकि, कुछ उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. दामों में वृद्धि किए जाने से उपभोक्ता नाराज हैं तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है. सांची पार्लर संचालकों का कहना है कि सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई है लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया है.

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी की शुरुआत होते ही भोपाल सहकारी दुग्ध संघ ने दूध, दही, छाछ, मट्ठा और पनीर जैसे कई उत्पादों के दाम में शनिवार से वृद्धि कर दी है. गर्मी के मौसम में दही और मट्ठे की खपत सामान्य से लगभग 2 से 3 गुना तक बढ़ जाती है. ऐसे में दुग्ध संघ द्वारा बढ़ाए गए दामों को लेकर आम लोग खुश नहीं है. वहीं, सांची पार्लर चलाने वालों का भी कहना है कि प्रोडक्ट्स के दाम तो बढ़ा दिए गए हैं लेकिन हमारा कमीशन वहीं का वहीं बना हुआ है.

रसोई का बजट बिगड़ सकता है: भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा बढ़ाई गई कीमतों का असर लोगों की थाली पर पड़ना लाजिमी है. सांची उत्पादों की बढ़ी हुई दरें शनिवार से लागू भी हो गई हैं. ग्राहकों को अब सांची का 100 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाला मीठा दही 12 रुपए की जगह 15 रुपए में मिलेगा. इसके दाम में तीन रुपए की वृद्धि की गई है. इसी तरह सांची पनीर, पेड़े की कीमतें भी बढ़ाई गई हैं. ऐसे में आपकी रसोई का बजट बिगड़ सकता है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी अन्य खबरें भी जरूर पढ़ें

कमीशन नहीं बढ़ाने से आक्रोश: दुग्ध संघ ने इससे पहले सांची दूध के दामों में बढ़ोतरी की थी. अब अन्य उत्पादों की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं. जानकारी के मुताबिक, 250 ग्राम सांची पेड़े का पैकेट अब 105 रुपए में मिलेगा. पनीर का 200 ग्राम वाला पैकेट 90 में और 500 ग्राम का पैकेट 195 रुपए में मिलेगा. सादे दही का 500 एमएल का पैकेट 55 रुपए जबकि सांची की 200 ग्राम की पैकिंग में मिलने वाली लस्सी 26 रुपए की जगह 30 रुपए में मिलेगी. हालांकि, कुछ उत्पादों के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. दामों में वृद्धि किए जाने से उपभोक्ता नाराज हैं तो सांची पार्लर संचालक भी खुश नहीं है. सांची पार्लर संचालकों का कहना है कि सांची दूध व दुग्ध उत्पाद के दामों में तो वृद्धि तो की गई है लेकिन सभी उत्पादों पर उन्हें मिलने वाला कमीशन नहीं बढ़ाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.