भोपाल। मध्यप्रदेश में राष्ट्रपति का प्रथम दौरे पर 15 नवंबर को आ रही हैं. भोपाल प्रवास के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस आयुक्त भोपाल मकरंद देउस्कर ने सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकरियों की सोमवार दोपहर आयुक्त कार्यालय में बैठक आयोजित कर रूट व्यवस्था, कार्यक्रम व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए. पूरी सुरक्षा व्यवस्था में 4000 पुलिसकर्मियों का बल लगाया गया है.
राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम: तय कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 नवंबर को सुबह 11:30 बजे जबलपुर आयेंगी, और वहां से दोपहर 12.25 पर शहडोल के लिए रवाना होंगी, और दोपहर 1:45 बजे शहडोल जिले के लालपुर पहुंचेंगी, जहां जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगी. उसके बाद राष्ट्रपति दोपहर 3 बजे शहडोल से प्रस्थान कर अपरान्ह 3:55 बजे फिर से जबलपुर जाएंगी, वहां से सायं 5:25 बजे भोपाल पहुंचेंगी.
आईपीएस अफसर ड्यूटी पर : इसके अलावा 30 से 40 आईपीएस अधिकारी भी राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स के कार्यालय सक्रिय है. कार्यक्रम स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के 3 किलोमीटर की परिधि में ड्रोन पैराग्लाईडर हॉट बैलून अन्य फ्लाइंग ऑब्जेक्ट के उड़ने पर एतद् आदेश द्वारा प्रतिबंध लगाया जाकर उक्त स्थान को रेड जोन नो फ्लाईंग जोन घोषित किया है. यह आदेश दिनांक 16 नंबर तक प्रभावशील रहेगा.