भोपाल। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजधानी भोपाल पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंची. ओल्ड एयरपोर्ट पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भोपाल महापौर मालती राय ने उनकी अगवानी की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्कर्ष और उन्मेष का शुभारंभ करेंगी. यह प्रोग्राम भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित होगा. जिसमें राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 10 बजे से लेकर उनके जाने तक के लिए भोपाल की यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है और आम जन की सुविधा को ध्यान में रहते हुए ट्रैफिक व्यवस्था का पालन करने के लिए आग्रह भी किया है.
पुराना विमानतल से रविन्द्र भवन तक आवागमन के दौरान:
यात्री बसों का डायवर्सन समयः 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक: इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. ये बसें हलालपुर बस स्टेण्ड पर समाप्त होंगी. राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैण्ड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास तिराहा से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैण्ड तक जा सकेंगे.
सभी प्रकार के वाहन समय 10 बजे से शाम 5 बजे तक: रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चैराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
सामान्य वाहन समय 10ः45 बजे से 12 बजे तक, दोपहर 3ः55 से शाम 5 बजे तक: रोशनपुरा चौराहे से पाॅलिटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, व्हीआईपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पाॅलिटेक्निक चौराहा से गांधी पार्क तिराहा तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. बैरागढ़, राजाभोज विमानतल एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चैराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहे से दाये मुड़कर, नाथू बरखेडा रोड़, मुगालिया छाप, खजूरी सड़क, खजूरी बायपास तिराहा- मुबारकपुर चौराहा होकर आवागमन कर सकेंगे. सीहोर-इंदौर की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चौराहा, भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ , रातीबढ़ , झागरिया होकर आवागमन कर सकेंगे. इसके अतिरिक्त भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करौंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे.
रविन्द्र भवन में कार्यक्रम के दौरान:
सभी मालवाहक वाहन समय 10ः30 बजे से शाम 5 बजे तक: पाॅलिटेक्निक चौराहे से रविन्द्र भवन, के.एन प्रधान, राजभवन एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
सामान्य वाहन समय 10ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक: पाॅलिटेक्निक चौराहे से रविन्द्र भवन, के.एन प्रधान, राजभवन एवं मछलीघर तिराहा से गांधी पार्क तिराहा तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. पाॅलिटेक्निक चौराहा से रोशनपुरा, भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया, जीप कार रोशनपुरा चौराहा, कन्ट्रोल रूम, लिली चौराहा होते हुये भारत टाॅकीज की ओर आवागमन कर सकेंगे. रोशनपुरा चौराहा से भारत टाॅकीज, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुए बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी माॅल, प्रेस काॅम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू आफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टाॅकीज होते हुए आवागमन कर सकेंगी.