भोपाल। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार का आज एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश विजन डॉक्यूमेंट 2025 जारी किया. इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी मौजूद रहे.कार्यक्रम के दौरान जहां सीएम कमलनाथ ने पिछली सरकार को आड़े हाथों लिया तो वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने सीएम कमलनाथ की प्लानिंग इंप्लीमेंटेशन की तारीफ की.
नया सवेरा योजना की तारीफ
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कमलनाथ सरकार की जमकर तारीफ की. साथ ही कहा कि 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों को इस विजन डॉक्यूमेंट में शामिल किया गया है. उन्होंने सरकार की ऋणमाफी योजना की शुरुआत को सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया है. नया सवेरा योजना की भी मनमोहन सिंह ने तारीफ की.
मनमोहन सिंह ने दी शुभकामनाएं
मनमोहन सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने हर क्षेत्र और हर वर्ग पर फोकस किया है. निवेश के क्षेत्र में जिस तरह सरकार ने विश्वास बनाया है वह सराहनीय है. साथ ही डॉक्यूमेंट 2025 को फोकस्ड विजन बताते हुए प्रदेश सरकार और कमलनाथ को मनमोहन सिंह ने शुभकामनाएं दी.
'कर्जमाफी की दूसरी किस्त आज से जारी'
सीएम कमलनाथ ने कहा कि हमने 365 दिनों में 365 वादे वचन पत्र के पूरे किए हैं. वित्तीय संकट के बावजूद किसानों का कर्ज भी माफ किया है. कर्ज माफी को लेकर आज से ही दूसरी किस्त शुरू की जा रही है, जिसमे किसानों का 50 हजार से लेकर एक लाख रुपये तक कर्ज माफ किया जाएगा.