भोपाल। मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शौर्य स्मारक भोपाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया, इस दौरान प्रसिद्ध मैहर वाद्य वृंद की प्रस्तुति हुई.
कार्यक्रम के दौरान मैहर वाद्य यंत्र ने अपनी प्रस्तुति में गांधी जी के प्रिय भजन जो गांधी जी के आश्रम में गाए जाते थे, उनको अपने दुर्लभ वाद्य यंत्रों के सुरीले संगीत द्वारा प्रस्तुत किया. उनके द्वारा प्रस्तुत प्रमुख भजनों में 'रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम' और 'वैष्णव जन तो तेने कहिए जे पीर पराई जाने रे' सुरताल को बहुत ही पसंद किया गया.
आपको बता दें कि देश के सुविख्यात संगीत घरानों में एक मैहर घराने की नींव रखने वाले उस्ताद अलाउद्दीन खां द्वारा स्थापित मैहर बैंड के 100 साल पूरे हो चुके हैं. मैहर बैंड दुनिया भर में प्रसिद्ध है और इसकी प्रस्तुतियां दुनिया के कौने-कौने में हो चुकी हैं.