भोपाल। प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. जिसके चलते अभी भी मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा दर्ज किया जा रहा है. इन परिस्थियों को देखते हुए सरकार अब स्कूलों को जून की बजाय जुलाई से शुरू करने की तैयारी कर रही है. इसके लिए विभाग पूरी योजना बनाने में जुटा हुआ है. जिससे कोरोना संक्रमण से बचते हुए स्कूल का संचालन किया जा सके.
जानकारी के मुताबिक स्कूलों को खोले जाने को लेकर अब स्कूल शिक्षा विभाग योजना तैयार कर रहा है. जिसके अनुसार प्रत्येक कक्षा के बच्चों को सम और विषम संख्या में बैठाकर 1 दिन के अंतराल में स्कूल बुलाया जाएगा. यानी सम संख्या के बच्चे एक दिन आएंगे, तो विषम संख्या वाले बच्चों की उस दिन छुट्टी रहेगी. इससे हर कक्षा में बच्चों की संख्या आधी होगी. इस दौरान प्रत्येक कक्षा में शारीरिक दूरी ( सोशल डिस्टेंसिंग ) का पालन किया जाएगा. इसके लिए विभाग विशेष तैयारी करने जा रहा है. जिसके तहत एक बेंच पर एक ही बच्चे को बिठाया जाएगा और दूसरे बच्चे से 6 फीट की दूरी तय की जाएगी. इसके साथ ही लैब और लाइब्रेरी में 10 या 12 बच्चों से अधिक नहीं जा पाएंगे. विभाग इस संबंध में पूरी योजना बनाकर जल्द ही शासन को भेजेगा. इसकी अनुमति मिलने के बाद ही प्रदेश के स्कूल खोले जाएंगे.
कोविड-19 संक्रमण के चलते इन चीजों पर रहेगा सबसे अधिक फोकस
• सभी स्कूलों में मास्क लगाना होगा जरूरी
•स्कूल परिसर को करना होगा सेनेटाइज
•कक्षाओं के बाहर सैनिटाइजर उपलब्ध कराना होगा
•बच्चों को हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही कक्षा में प्रवेश मिलेगा
•कक्षा में सीटों की अदला-बदली भी नहीं हो सकेगी.