भोपाल। मुख्यमंत्री निवास श्यामला हिल्स पर शुक्रवार शाम साढ़े 5 बजे बैठक बुलाई गई है. इसमें चिकित्सा शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे. हिंदी में एमबीबीएस और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य बनने वाला है. एबीबीएस और इंजीनियरिंग में अगले शैक्षणिक सत्र से हिंदी पाठ्यक्रम में पढ़ाई होगी.
श्रम व खनिज विभाग की समीक्षा करेंगे : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को श्रम विभाग की भी समीक्षा करेंगे. सीएम हाउस में शाम 6 बजे श्रम विभाग की बैठक में विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खनिज साधन विभाग की भी समीक्षा करेंगे. इस विभाग की समीक्षा बैठक शाम 6:45 बजे रखी गई है. इसके अलावा राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर 4 सितंबर को नवनियुक्त शिक्षकों के सामने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रारूप पेश किया जाएगा. ये कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग की ओर से आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद रहेंगे. MBBS engineering studies in Hindi, Preparations for MBBS engneering, CM Shivraj take meeting, Labor Mineral Department review