भोपाल। राजधनी सहित पूरे प्रदेश में दिव्यांगजनों के चिह्नाकन के प्रथम दिन 29 को सर्टिफिकेट जारी किए गए. बौद्धिक ( मानसिक ) दिव्यांगजनों का स्पेशल ओलंपिक अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत हो रहा है. दिव्यांगजनों के पहचान और मेडिकल पहचान के लिए भोपाल के अलग-अलग जगह पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जा रहे हैं. सोनागिरी क्षेत्र में लगे शिविर में 84 दिव्यांगजनों के पंजीयन हुए. इनमें से 29 व्यक्ति और बच्चों को दिव्यांगजन का प्रमाण पत्र बनाकर दिए गए. 23 लोगों को स्पीच के लिए और 11 व्यक्तियों के प्रमाण-पत्रों का रिनुअल किया गया.
दिव्यांगों को मिलेंगी कई सुविधाएं : दिव्यांग स्वास्थ्य शिविरों में दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदाय किये जाने एवं योग्यता के अनुरूप रोजगार प्रदाय करने के साथ ही रेलवे का कन्शेसन प्रमाण - पत्र जारी करने हेतु चिकित्सकों के माध्यम से चिह्नाकन किया जा रहा है. चिह्नाकन किये जाने हेतु अलग-अलग तिथियों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों, कर्मचारियों की ड्यूटी प्रातः 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक स्थलों पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं. 29 मार्च को भोपाल में गंदी बस्ती, सामुदायिक केन्द्र नेहरू नगर में विशेष कैंप लगाया जाएगा. उसके बाद 30 मार्च को बाल बिहार वार्ड नंबर -19 एवं 07 अप्रैल को पीपुल्स माल करोंद को शिविर लगाया जाना है. निःशक्तजन का मेडिकल प्रमाण पत्र एवं रेलवे कन्शेसन भी शिविर स्थल पर बनाया जाएगा. (Preparations for the Olympics of disabled)