ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल की तैयारी पूरी, 19 लाख से ज्यादा छात्र होंगे शामिल

हायर सेकेंड्री और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है, सभी को प्रवेश के लिए कंप्यूटराइज्ड फोटोयुक्त कार्ड जारी किए गए हैं.

preparations for board examinations
बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 5:04 PM IST

भोपाल। 2-3 मार्च से शुरू हो रही हायर सेकंड्री और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में कोई भी व्यक्ति बिना एडमिट आई कार्ड के प्रवेश नहीं कर पाएगा.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी

परीक्षार्थियों को कंप्यूटराइज्ड फोटोयुक्त प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना होगा, इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों-पर्यवेक्षकों व अन्य स्टाफ को भी बिना आई कार्ड केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि प्रदेश के करीब 19 लाख 31 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, दोनों परीक्षाओं के लिए साढ़े सात हजार परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं, इनमें से 793 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 भी लागू रहेगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए मंडल की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और छात्राओं की तलाशी के लिए महिला शिक्षकों को भी अधिकृत किया जाएगा.

भोपाल। 2-3 मार्च से शुरू हो रही हायर सेकंड्री और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने तैयारियां पूरी कर ली है. इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों में कोई भी व्यक्ति बिना एडमिट आई कार्ड के प्रवेश नहीं कर पाएगा.

बोर्ड परीक्षा की तैयारी पूरी

परीक्षार्थियों को कंप्यूटराइज्ड फोटोयुक्त प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से दिखाना होगा, इतना ही नहीं परीक्षा केंद्र में ड्यूटी पर तैनात शिक्षकों-पर्यवेक्षकों व अन्य स्टाफ को भी बिना आई कार्ड केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि प्रदेश के करीब 19 लाख 31 हजार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे, दोनों परीक्षाओं के लिए साढ़े सात हजार परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं, इनमें से 793 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 भी लागू रहेगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव अनिल सुचारी ने बताया कि नकल माफिया पर अंकुश लगाने के लिए मंडल की ओर से विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. परीक्षार्थियों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और छात्राओं की तलाशी के लिए महिला शिक्षकों को भी अधिकृत किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.