भोपाल। मध्यप्रदेश में नकली खाद, दवा और गुणवत्ता हीन बीज के विक्रय पर लगाम लगाने के लिए अब फैक्ट्रियों पर ही सैंपलिंग कराई जाएगी. कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक अभी तक दुकानों पर सैंपलिंग कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती थी, लेकिन ऐसे में खाद और दवा का उपयोग कर चुके किसानों का नुकसान होता था.
कृषि मंत्री ने कहा कि, अभी तक नकली खाद और दवा बनाने वालों के स्थान पर इसको बेचने वाले दुकानदारों पर ही कार्रवाई की जाती रही है, लेकिन अब सरकार सीधे इन नकली दवा और खाद बनाने वालों पर ही कार्रवाई करेगी, उसके बाद ही यह मार्केट में आएंगे. इससे किसानों तक नकली खाद और दवा पहुंचने पर रोक लग सकेगी. इस मामले में किसी ने गड़बड़ी की, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, कमलनाथ सरकार ने कृषि बीमा का प्रीमियम जमा नहीं किया, साथ ही प्रदेश सरकार ने एग्रीमेंट किया की, 75 फीसदी प्रीमियम ही जमा किया जाएगा और किसानों को 75 फ़ीसदी का ही भुगतान किया जाए यदि प्रदेश सरकार ऐसा नहीं करती, तो प्रदेश के किसानों को 4000 करोड़ रुपए मिलते जो 29 सौ करोड रुपए मिले हैं.