भोपाल| मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का मुंबई के लीलाबती अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. वे 84 वर्ष के थे. उनके निधन पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम कमलनाथ और प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. प्रेम सिंह चौहान का अंतिम संस्कार उनके गृह गांव जैत में आज शाम 4:00 बजे किया जाएगा.
सीएम शिवराज सिंह चौहान के पिता कई दिनों से बीमार चल रहे थे. उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था. लेकिन बाद में उन्हे उपचार के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. पिता के देहावसान की खबर मिलते ही शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ही मुंबई रवाना हो गए थे.
प्रेम सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को भोपाल के साकेत नगर स्थित 224/9 बी निवास पर लाया गया. उनके पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए गए है.
इसके बाद उन्हें11:00 बजे पैतृक गांव जैत जैत ले जाया जाएगा. यहां शाम 4:00 बजे नर्मदा तट पर उनका अंतिम अंतिम संस्कार किया जाएगा.