हैदराबाद। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) ने फिल्मी दुनिया छोड़ खेती शुरू कर दी है. जी हां प्रीति जिंटा अब किसान बन चुकी है. प्रीति ने कुछ देर पहले ही अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने शिमला में अपने सेब (Apple) के बागानों के बारे में जानकारी देती नजर आ रही है. इतना ही नहीं, इस वीडियो के साथ प्रीति ने फैंस को ये भी बताया है कि वह अब आधिकारिक तौर पर किसान बन चुकी हैं. अपने शिमला के इन बागानों में वह हमेशा आती रहेंगी.
सेब के बागानों की देखभाल कर रही प्रीति
प्रीति शादी के बाद से ही अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं. अक्सर अपनी जिंदगी की झलक सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. प्रीति इन दिनों शिमला में हैं और अपने सेब के बागानों की देखभाल कर रही है. प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर जारी किए इस वीडियो में कहा, 'हेलो दोस्तों, मैं यहां शिमला में अपने फैमली फार्म पर हूं और ये देखिए यहां इतने खूबसूरत सेब हैं, क्योंकि आजकल सेब का सीजन चल रहा है. बारिश हो रही है, बाल का छबड़ा हो चुका है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं क्योंकि सेब देखकर मैं खुश हो जाती हूं और मेरे बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं.'
सलमान खान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF जवान की बढ़ी मुश्किलें
अधिकारिक रूप से बन चुकी हूं किसान- प्रीति
प्रीति आगे कहते हुए नजर आ रही हैं, 'हिमाचल के सेब दुनिया के सबसे अच्छे सेब होते हैं. ये होती है फार्म लाइफ और अब मैं आधिकारिक रूप से किसान बन चुकी हूं, तो सिर्फ अब ही नहीं, यहां मैं हमेशा आती रहूंगी.' पोस्ट को शेयर करते हुए प्रीति ने अपनी बचपन की यादें भी शेयर की हैं, कि कैसे वह बचपन में इन्हीं फार्म से सेब का ताजा निकला जूस पीती थीं. ताजा सेब खाती थीं.