ETV Bharat / state

प्री-करवा चौथ सेलिब्रेशन में महिलाओं ने किया जमकर डांस, हाथों में लगाई मेहंदी - भोपाल में प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन

राजधानी की महिलाओं ने निजी होटल में प्री करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर की महिलाएं शामिल हुईं. प्री-सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती और धमाल देखने को मिला.

करवा चौथ का प्री सेलिब्रेशन
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 4:27 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 6:52 AM IST

भोपाल। पति की लंबी उम्र लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का त्यौहार वैसे तो आज सभी जगह पर मनाया जाएगा. लेकिन इससे एक दिन पहले से ही महिलाएं इसका प्री -सेलिब्रेशन कर इस त्यौहार को मना रही हैं. राजधानी के अलग-अलग होटल्स में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं. इस इवेंट में शहर की लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लेकर करवा चौथ के आयोजन में उमंग के रंग भर दिए.

करवा चौथ का प्री सेलिब्रेशन

इस प्री-सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती और धमाल देखने को मिला. सभी महिलाओं ने बारी-बारी से डांस की प्रस्तुति देकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम में डांस मस्ती के अलावा सभी महिलाओं को मेहंदी लगाने की व्यवस्था भी की गई थी, ताकि त्योहार को मनाने का मजा दो गुना हो जाए. इस दौरान खाने-पीने की स्टॉल भी लगाए गए.

प्री सेलिब्रेशन पार्टी का लुक राजस्थान की थीम पर रखा गया था. डांस के दौरान भी महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर ही अपने डांस कौशल को दिखाया. इसके अलावा फिल्मी गीतों पर भी महिलाओं ने डांस करते हुए प्री सेलिब्रेशन किया. महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ के इस कार्यक्रम में एक दूसरे को पूजन सामग्री भी भेंट की गई है. साथ ही सभी ने अपना अलग-अलग अंदाज में महिलाओं का फोटो सेशन भी करावाया गया.

भोपाल। पति की लंबी उम्र लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का त्यौहार वैसे तो आज सभी जगह पर मनाया जाएगा. लेकिन इससे एक दिन पहले से ही महिलाएं इसका प्री -सेलिब्रेशन कर इस त्यौहार को मना रही हैं. राजधानी के अलग-अलग होटल्स में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं. इस इवेंट में शहर की लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लेकर करवा चौथ के आयोजन में उमंग के रंग भर दिए.

करवा चौथ का प्री सेलिब्रेशन

इस प्री-सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती और धमाल देखने को मिला. सभी महिलाओं ने बारी-बारी से डांस की प्रस्तुति देकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया. कार्यक्रम में डांस मस्ती के अलावा सभी महिलाओं को मेहंदी लगाने की व्यवस्था भी की गई थी, ताकि त्योहार को मनाने का मजा दो गुना हो जाए. इस दौरान खाने-पीने की स्टॉल भी लगाए गए.

प्री सेलिब्रेशन पार्टी का लुक राजस्थान की थीम पर रखा गया था. डांस के दौरान भी महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर ही अपने डांस कौशल को दिखाया. इसके अलावा फिल्मी गीतों पर भी महिलाओं ने डांस करते हुए प्री सेलिब्रेशन किया. महिलाओं ने बताया कि करवा चौथ के इस कार्यक्रम में एक दूसरे को पूजन सामग्री भी भेंट की गई है. साथ ही सभी ने अपना अलग-अलग अंदाज में महिलाओं का फोटो सेशन भी करावाया गया.

Intro:डांस मस्ती के बीच मेहंदी लगाकर मनाया गया प्री - करवा चौथ सेलिब्रेशन


भोपाल | पति की दीर्घायु के लिए मनाया जाने वाला करवा चौथ का त्यौहार वैसे तो आज सभी जगह पर मनाया जा रहा है . लेकिन इससे एक दिन पहले ही महिलाएं प्री -सेलिब्रेशन करवा चौथ मना कर इस त्यौहार को पहले से ही और ज्यादा सेलिब्रेट कर रही हैं . राजधानी के अलग-अलग होटल्स में इस प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं . उत्साह भरे इस इवेंट में शहर की लगभग 200 महिलाओं ने हिस्सा लेकर करवा चौथ के आयोजन में उमंग के रंग भर दिए .


Body:राजधानी की महिलाओं के एक ग्रुप के द्वारा एक निजी होटल में प्री सेलिब्रेशन करवा चौथ का आयोजन किया गया इस आयोजन में बड़ी संख्या में शहर की महिलाओं ने सहभागिता निभाई .

इस करवा चौथ प्री सेलिब्रेशन में जमकर मस्ती और धमाल देखने को मिला सभी महिलाओं ने बारी-बारी से अपनी डांस की प्रस्तुति देकर माहौल को और खुशनुमा बना दिया इस कार्यक्रम में डांस मस्ती के अलावा सभी महिलाओं को मेहंदी लगाने की व्यवस्था भी की गई थी ताकि त्योहार को मनाने का मजा ही 2 गुना हो जाए इस दौरान खाने-पीने की भी विभिन्न वैरायटी आई यहां महिलाओं के लिए रखी गई थी ताकि व्रत वाले दिन किसी प्रकार की कमी महसूस ना हो और सभी महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए अच्छे से व्रत रख सकें .


Conclusion:महिलाओं का कहना है कि इस फ्री सेलिब्रेशन कार्यक्रम में नव विवाहिता ओं से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक पूरे उत्साह से सोलह सिंगार कर यहां पर आई है इंडो वेस्टर्न लुक के साथ ही कंप्लीट ट्रेडिशनल लुक में यहां सभी मौजूद रहे हैं आज की प्री सेलिब्रेशन पार्टी का लुक राजस्थान की थीम पर रखा गया था डांस के दौरान भी महिलाओं ने राजस्थानी गीतों पर ही अपने डांस कौशल को दिखाया है इसके अलावा फिल्मी गीतों पर भी महिलाओं ने डांस करते हुए करवा चौथ का यह त्यौहार सेलिब्रेट किया है


कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आई महिलाओं ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट को बुलाया गया था जिन्होंने महिलाओं के हाथों पर मेहंदी के विभिन्न पैटर्न को बड़ी ही खूबसूरती के साथ ढाला है . एक जगह पर इतनी सारी महिलाएं खट्टी हो और मस्ती ना हो यह तो हो ही नहीं सकता है इसीलिए इस कार्यक्रम में फोक और बॉलीवुड के हिट नंबर्स पर भी जमकर धमाल मचाया गया है .



महिलाओं का कहना है कि करवा चौथ के इस कार्यक्रम के दौरान एक दूसरे को पूजन सामग्री भी भेंट की गई है साथ ही सभी ने अपना अलग अलग अंदाज में फोटो सेशन भी कराया है महिलाओं का कहना है कि पहले करवा चौथ का प्री सेलिब्रेशन का कार्यक्रम एक घर से शुरू किया गया था जिसमें मात्र 3 महिलाएं थी लेकिन धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता गया और आज 200 से ज्यादा महिलाएं इस ग्रुप में शामिल है यही वजह है कि अब करवा चौथ फ्री सेलिब्रेशन के कार्यक्रम को बड़े होटल में आयोजित किया जा रहा है करवा चौथ एक ऐसा त्यौहार है जिसके लिए महिलाएं तरह-तरह का सोलह सिंगार करती है निर्जला व्रत रखती है और अपने पति की दीर्घायु की कामना करती हैं इस व्रत को ना केवल सुहागन महिलाएं बल्कि कुंवारी कन्याएं भी रखती है ताकि उन्हें एक अच्छा पति मिल सके करवा चौथ से पहले इस तरह के आयोजन से महिलाओं को एक नई ऊर्जा मिलती है एक उत्साह होता है और इसी उत्साह के साथ करवा चौथ का व्रत रखा जाता है .
Last Updated : Oct 17, 2019, 6:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.