भोपाल। कर्नाटक में बीजेपी की हार को लेकर अब बजरंग दल ने भी BJP पर हमला बोला है. बजरंग दल प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि बीजेपी को बजरंगबली भी नहीं बचा पाए क्योंकि जनता महंगाई और अन्य समस्याओं से परेशान है. भाजपा को अब इन मुद्दों की तरफ गंभीरता से सोचना चाहिए. यदि भाजपा को चुनावों में जीतना है तो 3 महीने में रोजगार देना चाहिए, 1 करोड़ लोगों को रोजगार दे दो वोट अपने आप मिल जायेगा. किसानों से अनाज MSP पर खरीद करो, पेट्रोल डीजल की कीमत कम करना चाहिए, साथ ही जिस रेट पर सरकार को पेट्रोल डीजल मिलता है उसी रेट पर सरकार को पेट्रोल डीजल बेचना चाहिए.
'द केरला स्टोरी' जैसी फिल्मों का निर्माण बंद हो: कट्टर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने केरल स्टोरी को लेकर भी दो टूक कह दिया कि केरल स्टोरी जैसी फिल्में बंद होना चाहिए. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि हमारी लड़कियों के साथ ऐसी स्थिति क्यों बनती है, ये सोचने की बात है ऐसी परिस्थितियां नहीं बनना चाहिए और ऐसी फिल्म का बनना भी बंद होना चाहिए. तोगड़िया ने दो से ज्यादा बच्चे पैदा किए जाने पर सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाए जानें की वकालत की और कहा कि दो से ज्यादा बच्चे होने पर व्यक्ति को दस साल तक की सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों को जेल में डाल देना चाहिए.
राम मंदिर बन रहा, बीजेपी हार रही: अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक और बजरंगदल के प्रमुख प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि राम मंदिर बन रहा है, फिर भी कर्नाटक में भाजपा हार रही है. बीजेपी को आने वाले चुनावों में अपनी सरकार बनाना है तो युवाओं को रोजगार देना होगा, रसोई गैस के दाम कम करना होगा, इससे महिलाओं का वोट मिलेगा. द केरला स्टोरी दिखा कर हिंदुओं की मर्यादा को तार तार किया है, आज हिंदू खतरे में है, सरकार को एंटी लव कानून बनाना चाहिए.