भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा लॉकडाउन के विरोध में दिए गए बयान पर पलटवार किया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा त्योहार केवल आपका नहीं, बल्कि पूरे भारत का है. हमारा भी रक्षा बंधन है, लेकिन हम सरकार के फैसलों के साथ कोरोना को हराने में समर्थन कर रहे हैं.
प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर मुस्लिम संगठन लॉकडाउन का विरोध करेगा तो हिंदू संगठन भी शांत नहीं बैठेंगे. इससे पहले आरिफ मसूद ने भोपाल में 10 दिन के लॉकडाउन का विरोध किया था. उन्होंने कहा था कि त्योहारों के समय लिया गया ये फैसला गलत है. उन्होंने सरकार को चैलेंज करते हुए कहा था कि ईद पर हर हाल में बकरे की कुर्बानी होगी.
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के बयान के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा जब तबलकी जमात ने जानबूझकर कोरोना फैलाया, तब भी ये संगठनों ने शासन के आदेशों के खिलाफ और लोगों की जान से पहले धर्म को रखकर कोरोना फैलाने का काम किया और अब लॉकडाउन का उल्लंघन कर एक बार फिर शासन के आदेशों के खिलाफ जा रहे हैं.
इससे पहले भोपाल में लॉकडाउन के आदेश आते ही शहर काजी मुस्लिम समर्थकों के साथ कलेक्टर से मुलाकात करने पहुंचे थे. मुस्लिम संगठन ने लॉकडाउन का विरोध जताया था और अपनी कुछ मांगें सरकार के सामने रखी थीं, लेकिन सरकार ने कोरोना की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 10 दिनों का लॉकडाउन किया, जिस पर कांग्रेस विधायक ने कहा हम ईद मनाएंगे बकरे की कुबार्नी भी देंगे, बिना कुर्बानी के ईद नहीं बन सकती. इसके बाद भोपाल सांसद ने पलटवार किया.