भोपाल| आयकर छापों के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस की अड़ंगेबाजी की शिकायत निर्वाचन आयोग तक पहुच गई है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने निर्वाचन आयोग से DGP को हटाने की मांग करते हुए प्रदेश में स्पेशल आब्जर्वर की नियुक्ति करने की मांग की है. वहीं प्रभात झा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी आरोप लगाए हैं. प्रभात झा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा है कि सीएम उच्चाधिकारियों से मिलीभगत कर चुनाव में गड़बड़ी कराने की योजना बना रहे हैं.
झा का आरोप है कि जिस तरीके से मध्य प्रदेश पुलिस आईटी विभाग के छापे के दौरान हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रही है, इससे साफ जाहिर है कि कहीं ना कहीं सरकार पुलिस अधिकारियों का उपयोग कर रही है. जिस वक्त आईटी के अधिकारी प्लेटिनम प्लाजा में अश्वनी शर्मा के यहां कार्रवाई कर रहे थे, उसी दौरान भारी पुलिस बल उस बिल्डिंग में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था. इसके बाद अधिकारियों ने उन्हें रोका.
लोकसभा चुनाव के वक्त सीएम के करीबियों के ठिकानों पर आईटी के छापे से प्रदेस की शियासत गर्मा रही है. एक तरफ सरकार में बैठे लोगों का कहना है कि एक बदले की भावना से ये कार्रवाई की जा रही है तो वहीं इस कार्रवाई में जो सच सामने आ रहा है बीजेपी उस पर सवाल खड़े कर रही है.