ETV Bharat / state

कोरोना में लोगों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, फ्री में बांट रही हाथों से बने मास्क

कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मास्क की डिमांड अचानक बढ़ गई है. भोजन और आवश्यक सामग्री जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के साथ-साथ कई समाजसेवी मास्क भी बना रहे हैं. ऐसी ही एक प्रभाकर वस्त्रम संस्था है, जो मास्क बनाकर फ्री में लोगों को वितरित कर रही है.

Prabhakar institution in Bhopal came forward to help people in Corona
कोरोना में लोगों की मदद के लिए आगे आई प्रभाकर संस्था
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 5:09 PM IST

भोपाल। भोजन और आवश्यक सामग्री के साथ-साथ इन दिनों मास्क और सेनिटाइजर की मांग भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर जरूरी होने के बाद इसकी डिमांड बढ़ गई है, वहीं मार्केट में मास्क की शॉर्टेज भी हो रही है इसी को देखते हुए प्रभाकर वस्त्रम द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है.

प्रभाकर संस्था से जुड़ी समाजसेवी मोना सिंह ने बताया कि इन मास्क का वितरण निशुल्क किया जा रहा है. ये मास्क सेवा में लगे लोगों के साथ-साथ जरूरतमंदों को भी बांटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे गरीब महिलाओ के लिए एक संस्था चलाती हैं, जहां उन्हें सिलाई बुनाई मुफ्त सिखाई जाती है. पहले वो सिलाई में बचे कपड़ों से तकिये और टेबल के कवर बनाया करते थे, लेकिन कोरोना को देखते हुए उन्होंने बचे हुए कपड़ों का उपयोग मास्क बनाने में किया.

आज यहां हर दिन 1 हजार मास्क बनाये जाते हैं और मास्क बनाने वाले भी रूरल सोसायटी से आती हैं, जिनका भी खास ध्यान रखा जाता है. प्रभाकर वस्त्रम संस्था द्वारा भोपाल के कई थाना क्षेत्रों में हजारों मास्क वितरित किये जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन मास्क को बनाने के बाद सेनिटाइज भी किया जाता है

इस काम में मदद कर रहे समाजसेवियों ने बताया कि समाज में इस तरह से लोग आगे आ रहे हैं. इससे निश्चित ही हम कोरोना को हरा सकेंगे. खास बात यह है कि यह मास्क पुलिसकर्मियों को भी वितरित किए जा रहे हैं साथ ही डॉक्टरों को भी दिए जा रहे हैं और जो मजदूर वर्ग के लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. उन्हें भी यह मास्क दिया जा रहा है.

भोपाल। भोजन और आवश्यक सामग्री के साथ-साथ इन दिनों मास्क और सेनिटाइजर की मांग भी बढ़ती जा रही है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सेनिटाइजर जरूरी होने के बाद इसकी डिमांड बढ़ गई है, वहीं मार्केट में मास्क की शॉर्टेज भी हो रही है इसी को देखते हुए प्रभाकर वस्त्रम द्वारा मास्क का निर्माण किया जा रहा है.

प्रभाकर संस्था से जुड़ी समाजसेवी मोना सिंह ने बताया कि इन मास्क का वितरण निशुल्क किया जा रहा है. ये मास्क सेवा में लगे लोगों के साथ-साथ जरूरतमंदों को भी बांटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे गरीब महिलाओ के लिए एक संस्था चलाती हैं, जहां उन्हें सिलाई बुनाई मुफ्त सिखाई जाती है. पहले वो सिलाई में बचे कपड़ों से तकिये और टेबल के कवर बनाया करते थे, लेकिन कोरोना को देखते हुए उन्होंने बचे हुए कपड़ों का उपयोग मास्क बनाने में किया.

आज यहां हर दिन 1 हजार मास्क बनाये जाते हैं और मास्क बनाने वाले भी रूरल सोसायटी से आती हैं, जिनका भी खास ध्यान रखा जाता है. प्रभाकर वस्त्रम संस्था द्वारा भोपाल के कई थाना क्षेत्रों में हजारों मास्क वितरित किये जा रहे हैं. खास बात यह है कि इन मास्क को बनाने के बाद सेनिटाइज भी किया जाता है

इस काम में मदद कर रहे समाजसेवियों ने बताया कि समाज में इस तरह से लोग आगे आ रहे हैं. इससे निश्चित ही हम कोरोना को हरा सकेंगे. खास बात यह है कि यह मास्क पुलिसकर्मियों को भी वितरित किए जा रहे हैं साथ ही डॉक्टरों को भी दिए जा रहे हैं और जो मजदूर वर्ग के लोग अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. उन्हें भी यह मास्क दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.