भोपाल। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को चार दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर आ गई हैं. उनके दौरे की खबर के बाद एक बार फिर से मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है. माना जा रहा है कि सिंधिया समर्थक दो मंत्रियों को इस दौरान शपथ दिलाई जा सकती है. इसके साथ ही शिवराज के खास माने जाने वाले विधायक रामपाल सिंह और हरिशंकर खटीक भी मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.
राज्यपाल दिला सकती हैं मंत्री पद की शपथ
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल प्रदेश दौरे पर हैं. जिलाध्यक्ष और कोर कमेटी की बैठक के बाद संभावना है कि सिंधिया समर्थक विधायक तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है. साथ ही जिस तरीके से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके निवास में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव से अपने दो खास रामपाल सिंह और हरिशंकर खटीक की मुलाकात कराई थी. उसके बाद भी यही अटकले सामने आ रहे हैं कि संभावना है की इन दोनों को भी नेता बनाया जा सकता है.
पढ़ें- भोपाल: CM शिवराज ने मंत्री पद के दावेदारों को मुरलीधर राव से मिलाया
अपने समर्थकों का प्रदेश प्रभारी से कराया परिचय
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने खास समर्थक और मंत्री पद के दावेदार बीजेपी विधायक हरिशंकर खटीक और पूर्व मंत्री रामपाल सिंह का प्रदेश प्रभारी से परिचय कराया था. दोनों नेता शिवराज के करीबी माने जाते हैं. पिछली बार भी दोनों मंत्री मंडल के प्रमुख दावेदार थे. लेकिन सिंधिया समर्थकों को एडजस्ट करने के कारण इन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया था. उपचुनाव के बाद छह मंत्री पद खाली हैं. ऐसे में कहीं न कहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल कराना चाहते हैं.
पढ़ें- अभी माफियाओं को निपटाने में लगा हूं,बाकि काम बाद में: शिवराज
जल्द हो सकता है विस्तार
प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने भी अनौपचारिक चर्चा में यह बात कही थी. उन्होंने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार 28 को हो या फिर 2 को, क्या फर्क पड़ता है. राव के इस बयान से भी यह संभावना जताई जा रही है कि बैठक के बाद जल्द ही मंत्रिमंडल और संगठन विस्तार पर मुहर लग सकती हैं.
होशंगाबाद के कार्यक्रम में शामिल होंगी राज्यपाल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से भोपाल पहुंचेंगी. 29 दिसंबर को वे होशंगाबाद के दौरे पर रहेंगी. 31 दिसंबर को भोपाल से वे फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी.
पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज: आज राज्यपाल पहुंचेंगी भोपाल
राज्यपाल का क्या रहेगा कार्यक्रम
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल 29 दिसंबर को होशंगाबाद जिले के पवारखेड़ा में आयोजित कृषि-प्रदर्शनी में शामिल होंगी. 31 दिसंबर को अपरान्ह में भोपाल से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगी.