भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी में भी अब देश की मेट्रो सिटी की तर्ज पर विवादित जमीनों पर कब्जा होने लगा है. कब्जा करने वाले न तो पुलिस से डर रहे हैं और न ही कोर्ट से. ताजा मामला जिस प्रॉपर्टी से जुड़ा है, वह शहर के पॉश इलाके कोलार और रोहित नगर के बीच है. इस प्रॉपर्टी के मालिक और व्यवसायी आदित्य भटनागर का कहना है कि 13 मार्च की सुबह अचानक करीब 20 लोग हमारी प्रॉपर्टी में घुस आए. मकान में रखे सभी सामान को बाहर निकालकर पटक दिया. आरोप यह भी है कि मकान में रखे कीमती गहने भी इस दौरान गायब कर दिए गए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें |
पुलिस से भी धमकी भरे अंदाज में बातचीत: घटना का वीडियो सामने आया तो ईटीवी भारत ने मामले की पड़ताल की. पता चला कि प्रॉपर्टी का केस अभी जबलपुर के साथ इलाहाबाद कोर्ट में भी पेंडिंग है. इसके पहले कि किसी अदालत में कोई फैसला होता, रिकवरी एजेंट ने कुछ लोगों की मदद से जबरिया प्रॉपर्टी पर कब्जा कर लिया. कब्जा करने वाले लोग इतने दबंग हैं कि जब शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिसकर्मियों से भी धमकी भरे अंदाज में बात करने लगे. इस मामले में जब कोलार थाने के टीआई से बात की तो उन्होंने बताया कि यह बात सही है कि जमीन को लेकर विवाद है और कोर्ट में यह केस पेंडिंग है. पीड़ित पक्ष की तरफ से जो आवेदन मिला, उसके अनुसार हमने जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, मौके पर दोनों ही पक्षों के गार्ड मौजूद हैं.
यह है मामला: प्रॉपर्टी ऑनर के परिजन आदित्य भटनागर की तरफ से की गई शिकायत के अनुसार 13 मार्च की सुबह कार क्रमांक एमपी04 ईबी 0702, एमपी09 सीयू 2479, एमपी04 वी 1642 और बाइक एमपी04क्यूबी 9996 से करीब 15-20 लोग उनके फार्म हाउस पहुंचे. उन्होंने खसरा नंबर 403/1 पर बने फार्म हाउस के मेन गेट पर लगे 2 ताले तोड़ दिए. इसके बाद घर के ताले तोड़े और जबरन अंदर घुस गए. भीतर आने के बाद उन्होंने घर में रखा सभी सामान बाहर फेंक दिया. ये लोग घंटों तक वहां रुके रहे. भटनागर ने डायल 100 पर मामले की सूचना दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वे लोग उनसे भी अकड़ने लगे. काफी देर बहस करने के बाद ही वहां से निकले. पीड़ित पक्ष ने इस मामले में धारा 154(1) सीआरपीसी और 157(1) सीआरपीसी के तहत गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का आवदेन पुलिस को दिया है. इस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.