भोपाल। एनजीटी के द्वारा भोपाल मे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम पर रोक लगाने के बाद अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी शासनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा, कि शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी का सिर्फ सत्यानाश किया. उन्होंने कहा कि, जो काम हो चुका है अब उसका सही उपयोग किया जाएगा. स्मार्ट सिटी एरिया से जिनकी जो दुकानें हटाई जा रही हैं, उन्हें दूसरी जगह दुकानें दी जाएंगी. पीसी शर्मा ने झुग्गियों में रहने वाले लोगों को भी घर दिए जाने की बात कही.
पीसी शर्मा के सत्यानाश वाले बयान को लेकर बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने पलटवार करते हुए कहा कि, स्मार्ट सिटी को लेकर केवल इसलिए विवाद में डाला जा रहा है की, नगरीय निकाय चुनाव में दुष्प्रचार करके कांग्रेस इसका फायदा उठा सके. उन्होंने कहा कि 'केंद्र सरकार का पैसा भोपाल के विकास में लग रहा है, तो कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है'.
सारंग ने कहा, वित्त पोषित योजनाओं की फंडिंग के लिए यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट देना होता है और यह दे नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार पर किसान सम्मान निधि का पैसा किसानों को देने में रुकावट डालने का आरोप लगाया है.