भोपाल। धार जिले की मनावर तहसील के एक गांव छह लोगों पर किए गए हमले और एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर सूबे की सियासत गरमा गई है. इस घटना के लिए बीजेपी ने कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए विधानसभा के बजट सत्र में इस मसले को उठाने की बात कही है. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के शासनकाल में हुई मॉब लिंचिंग की घटना की याद दिलाई है.
'कांग्रेस दे रही अपराधियों को बढ़ावा'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि धार में जो हुआ है, उससे प्रदेशवासियों का दिल दहल उठा है. ऐसी वीभत्सता तो दानव भी नहीं कर सकते जैसी इंसानों ने की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद से अपराधियों को प्रोत्साहित करने की अप्रत्यक्ष नीति पर काम किया जा रहा है. अपराधी के विरुद्ध कार्रवाई करने से पहले पुलिस के अधिकारियों को अपराधियों की जाति, धर्म और राजनैतिक संबंद्धता पता लगानी पड़ती है. जिस प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध एफआईआर मात्र करने पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले हो जाते हों और पुलिस पर हमला करने वालों के विरुद्ध बल प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाता हो, वहां इस प्रकार की घटनाओं को स्वाभाविक रूप से प्रोत्साहन मिलेगा.'
विधानसभा में गूंजेगा मनावर हिंसा का मामला
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने धार के मनावर में हुई घटना को दुःखद बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना से ऐसा लग रहा है कि प्रदेश मध्य युग में चला गया है, जहां पाषाण काल में लोगों की कुचलकर या पीटकर हत्या कर दी जाती थी. ऐसा ही कुछ प्रदेश में देखने का मिल रहा है. शांति का टापू कहा जाने वाला प्रदेश अब पहले जैसा नहीं रहा. उन्होंने कहा कि बावजूद कमलाथ सरकार मामले में कार्रवाई करने की बजाय लीपापोती करने में लगी हुई है.
अपनी गलती को छिपाने के लिए सरकार आरोपियों को किसी दल विशेष से जोड़ रही है, जो गलत है. वे मांग करते हैं कि मामले की उच्च स्तरीय जांच हो. इसके अलावा उन्होंने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाने की बात कही.
'तालिबानी युग की शुरुआत'
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि ये तालिबानी घटना समाज को शर्मसार करने वाली है. उन्होंने कहा कि ये घटना दर्शाती है कि प्रदेश में तालिबानी युग की शुरुआत हो चुकी है. पिछले एक साल में मध्यप्रदेश में दलितों-आदिवासियों पर अत्याचार और सौहार्द्र में खलल डालने वाली घटनाएं हुई हैं. कांग्रेस सरकार की उदासीनता की वजह से ही प्रदेश में ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. मनावर की इस घटना के लिए भी कमलनाथ सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है.
'कांग्रेस का पलटवार'
वहीं कांग्रेस की प्रदेश मीडिया अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, 'मनावर की घटना को राज्य सरकार और प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. 45 आरोपियों पर FIR दर्ज करते हुए SIT गठित कर तेज गति से गिरफ्तारियां भी शुरू कर दी गई हैं. थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. दुःखद है कि ऐसे संवेदनशील और गंभीर मुद्दे पर भी बीजेपी अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने का मौका तलाश रही है, जिसका नेता और सरपंच रमेश जूनापानी स्वयं घटना में शामिल है.'
कांग्रेस मीडिया प्रभारी ने बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'भीड़ ने जो हिंसा की है, उस घटना से चिंतित बीजेपी के नेता ये नहीं बता रहे हैं कि ऊना, दादरी, अलवर और झारखंड जैसी सैकड़ों घटनाओं में हुई मॉब लिंचिंग के वक्त उनकी संवेदनशीलता और मुखरता कहां चली गई थी. बीजेपी नेताओं को ये भी बताना चाहिए कि जब सुप्रीम कोर्ट ने भीड़ तंत्र पर सख्त कानून बनाने के निर्देश केंद्र सरकार को साल 2018 में दिए थे, तब वह कानून मोदी सरकार ने क्यों नहीं बनाया और जब राजस्थान और मध्यप्रदेश की नवगठित कांग्रेस सरकारों ने भीड़-तंत्र के खिलाफ कानून बनाया, तो बीजेपी ने उस कानून का जमकर विरोध क्यों किया था.'
बता दें कि धार के मनावर के बोरलाई गांव में बुधवार को कुछ लोगों ने रकम की वसूली के लिए आए खेत मालिकों को बच्चा चोर बताकर भीड़ को उकसाया और उन पर हमला कर दिया. इस घटना में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं पांच घायल हो गए हैं. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है, साथ ही थाना प्रभारी सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.