ETV Bharat / state

NRC और CAA के खिलाफ प्रदर्शन पर सियासत तेज, बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार - NRC और CAA

मध्यप्रदेश में NRC और CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन पर सियासत तेज हो गई है. भोपाल में हो रहे प्रदर्शन पर बीजेपी नेता ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था. इस पर कांग्रेस ने पलटवार किया है.

Congress reversed on BJP's charge
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 4:42 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के 44 जिलों में धारा 144 लगी हुई है. खंडवा में गुरुवार को उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं भोपाल में नमाज के बाद भारी संख्या में मुसलमानों ने विरोध जताया और असर ये हुआ कि भोपाल में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई. प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार


कांग्रेस का कहना है कि प्रदर्शन में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. हमें एहतियात इसलिए रखनी पड़ रही है. क्योंकि कि कमलनाथ सरकार की माफिया के खिलाफ मुहिम से घबराकर बीजेपी से जुड़े माफिया इन प्रदर्शनों में घुसकर माहौल बिगाड़ रहे हैं. इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि नागरिकता कानून का केवल एक वर्ग के लोग नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी के लोग उपद्रव करने की कोशिश करते हैं.


बता दें कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ है. जबकि ऐसा नहीं है. कानून किसी के खिलाफ नहीं है. वो जैन, बौद्ध, ईसाई और हिंदू के पक्ष का कानून है.

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्यप्रदेश के 44 जिलों में धारा 144 लगी हुई है. खंडवा में गुरुवार को उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ. वहीं भोपाल में नमाज के बाद भारी संख्या में मुसलमानों ने विरोध जताया और असर ये हुआ कि भोपाल में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई. प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया है. वहीं इस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है.

बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार


कांग्रेस का कहना है कि प्रदर्शन में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं. हमें एहतियात इसलिए रखनी पड़ रही है. क्योंकि कि कमलनाथ सरकार की माफिया के खिलाफ मुहिम से घबराकर बीजेपी से जुड़े माफिया इन प्रदर्शनों में घुसकर माहौल बिगाड़ रहे हैं. इस मामले में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि नागरिकता कानून का केवल एक वर्ग के लोग नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लोग इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी के लोग उपद्रव करने की कोशिश करते हैं.


बता दें कि बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि नागरिकता संशोधन कानून मुसलमानों के खिलाफ है. जबकि ऐसा नहीं है. कानून किसी के खिलाफ नहीं है. वो जैन, बौद्ध, ईसाई और हिंदू के पक्ष का कानून है.

Intro:भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शन का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा है। मध्यप्रदेश में 44 जिलों में धारा 144 लगी हुई है। खंडवा में गुरुवार को उग्र विरोध प्रदर्शन हुआ। आज भोपाल में नमाज के बाद भारी संख्या में मुसलमानों ने विरोध जताया और असर ये हुआ कि भोपाल में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई। प्रदेश में बिगड़ रहे हालातों को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया और कांग्रेस पर पाकिस्तान और हिंदुस्तान के मुसलमानों की हमदर्दी का आरोप लगाया। कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि इन प्रदर्शनों में हर वर्ग के लोग शामिल हो रहे हैं। हमें एहतियात इसलिए रखनी पड़ रही है कि कमलनाथ सरकार की माफिया के खिलाफ मुहिम से घबराकर भाजपा से जुड़े माफिया इन प्रदर्शनों में घुसकर माहौल बिगाड़ रहे हैं।


Body:मप्र भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया है कि ये भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं कि नागरिक संहिता कानून मुसलमानों के खिलाफ है,जबकि ऐसा नहीं है।वो किसी के खिलाफ नहीं है।वो जैन, बौद्ध, ईसाई और हिंदू के पक्ष का कानून है। मैं उन कांग्रेस नेता से पूंछना चाहता हूं,जो भोपाल में एक रैली में भाषण दे रहे थे। कि ये हिदुस्तान के मुस्लमानों के खिलाफ नहीं है। ऐसा शाही इमाम ने कह दिया है। हमारे मुस्लमान मित्र भी यही कह रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के और देश के मुस्लमानों से इन्हें हमदर्दी क्यों है।


Conclusion:वहीं इस मामले में कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पी सी शर्मा का कहना है कि नागरिकता कानून का केवल एक वर्ग के लोग नहीं, बल्कि सभी वर्ग के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। भाजपा की दिल्ली सरकार ने हमेशा ऐसे मुद्दों को उठाया है। जब अयोध्या का फैसला आया था, तो कहा जा रहा था कि मध्यप्रदेश में जाने क्या होगा। लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद पीएचक्यू जाकर इन चीजों को देखा और कंट्रोल किया। जिस तरह से तब ये चीजें कंट्रोल हुई थीं,अभी भी कंट्रोल होंगी।चाहे धारा 144 लगाना पड़े या फिर लोगों से बातचीत करना पड़े। कांग्रेस की सरकार होते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पर रोक लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भोपाल और दूसरी जगह हुए विरोध प्रदर्शन पर किसने रोका।भाजपा केवल मुद्दा बनाती है।बल्कि बीजेपी के लोग उपद्रव करने की कोशिश करते हैं।लेकिन उन्हें दबा दिया जाएगा। कमलनाथ सरकार जिस तरह माफिया के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। चाहे वो रेत माफिया हों या भू माफिया हो। इनके लोग इन कार्रवाई से परेशान होकर इस तरह की कार्यवाही कर रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.