ETV Bharat / state

जहरीली शराब से हुईं मौतों पर सियासत, कांग्रेस ने किया जांच दल का गठन, दिग्विजय सिंह ने लगाए गंभीर आरोप

उज्जैन में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत के बाद सनसनी फैल गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस की तरफ से अलग से जांच टीम का गठन किया गया है. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि, मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है.

Political battle
सियासी जंग
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 9:11 PM IST

भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब के कारण 14 लोगों की मौत का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. शिवराज सरकार ने भले ही एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि, कमलनाथ सरकार ने शराब माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया गया था ,लेकिन शिवराज सरकार में उस माफिया को फिर संरक्षण मिल रहा है और ये घटना उसी का नतीजा है. कांग्रेस ने 4 विधायकों का दल बनाकर पूरे मामले की जांच के लिए भेजा है.

जहरीली शराब पर सियासत

पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, प्रशासन का अवैध शराब माफियाओं को भरपूर संरक्षण मिल रहा है. थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी और एसपी-कलेक्टर तक पैसा जा रहा है. इस घटना की जिम्मेदार शिवराज सरकार है. उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में खुलेआम अवैध रूप से शराब बन रही है और बिक रही है. थानों में इनके रेट बंधे हुए हैं. एक तरफ सरकार शराब ठेके नीलाम करती है, दूसरी तरफ नकली और अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. मैं तो राजगढ़ से सांसद रहा हूं. आपको आश्चर्य होगा कि, जितनी शराब की दुकान है, उतनी ही अवैध दुकानें चल रहीं हैं. अभी कुछ दिन पहले वहां पर एक दुकान पर छापा पड़ा है. लेकिन ये पूरे प्रदेश में अवैध धंधा चल रहा है, इसमें पूरा प्रशासन शामिल है.

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

कांग्रेस ने गठित किया जांच दल

कांग्रेस का चार सदस्यीय दल पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा. टीम में विधायक महेश परमार, मनोज चावला, दिलीप गुर्जर और मुरली मोरवाल को शामिल किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि, प्रदेश के कई जिलों से शराब के अवैध कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं. हमारी सरकार जाते ही ये माफिया फिर सक्रिय हो गया है. शिवराज सरकार उपचुनाव में लगी हुई है. जनता को भगवान मानने वाले शिवराज सिंह ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. बेटियों के साथ प्रतिदिन की घटनाएं हो रही हैं. सरकार कुंभकरण की नींद में सोई है. हमारी सरकार के माफिया मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को भाजपा सरकार ने रोक दिया है, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

जानिए पूरा मामला क्या है ?

उज्जैन में 3 थाना क्षेत्रों में बुधवार से गुरुवार तक 14 मजदूरों की मौत हुई है. बुधवार काे 7 मजदूरोंं की माैत के बाद नरसिंह घाट क्षेत्र और ढाबा राेड क्षेत्र से भी दाे मजदूरों के शव मिले. मजदूर कहारवाड़ी क्षेत्र से पोटली शराब खरीद कर पीते थे.

सीएम शिवराज का बयान

सीएम ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है और साथ ही खाराकुआं थाने के टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि, वो कांप जाएंगे.

भोपाल। उज्जैन में जहरीली शराब के कारण 14 लोगों की मौत का मामला जोर पकड़ता जा रहा है. शिवराज सरकार ने भले ही एसआईटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन विपक्षी दल सरकार पर हमलावर हो गए हैं. कांग्रेस का कहना है कि, कमलनाथ सरकार ने शराब माफिया को नेस्तनाबूद कर दिया गया था ,लेकिन शिवराज सरकार में उस माफिया को फिर संरक्षण मिल रहा है और ये घटना उसी का नतीजा है. कांग्रेस ने 4 विधायकों का दल बनाकर पूरे मामले की जांच के लिए भेजा है.

जहरीली शराब पर सियासत

पूर्व सीएम ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि, प्रशासन का अवैध शराब माफियाओं को भरपूर संरक्षण मिल रहा है. थाना प्रभारी से लेकर एसडीओपी और एसपी-कलेक्टर तक पैसा जा रहा है. इस घटना की जिम्मेदार शिवराज सरकार है. उन्होंने कहा कि, पूरे प्रदेश में खुलेआम अवैध रूप से शराब बन रही है और बिक रही है. थानों में इनके रेट बंधे हुए हैं. एक तरफ सरकार शराब ठेके नीलाम करती है, दूसरी तरफ नकली और अवैध शराब का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. मैं तो राजगढ़ से सांसद रहा हूं. आपको आश्चर्य होगा कि, जितनी शराब की दुकान है, उतनी ही अवैध दुकानें चल रहीं हैं. अभी कुछ दिन पहले वहां पर एक दुकान पर छापा पड़ा है. लेकिन ये पूरे प्रदेश में अवैध धंधा चल रहा है, इसमें पूरा प्रशासन शामिल है.

ये भी पढ़ेंः जहरीली शराब पीने से अब तक 14 की मौत, CM के आदेश पर SIT गठित, ADG स्तर के अधिकारी करेंगे जांच

कांग्रेस ने गठित किया जांच दल

कांग्रेस का चार सदस्यीय दल पूरे मामले की जांच करके रिपोर्ट कमलनाथ को सौंपेगा. टीम में विधायक महेश परमार, मनोज चावला, दिलीप गुर्जर और मुरली मोरवाल को शामिल किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि, प्रदेश के कई जिलों से शराब के अवैध कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं. हमारी सरकार जाते ही ये माफिया फिर सक्रिय हो गया है. शिवराज सरकार उपचुनाव में लगी हुई है. जनता को भगवान मानने वाले शिवराज सिंह ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है. कानून व्यवस्था की स्थिति बदतर होती जा रही है. बेटियों के साथ प्रतिदिन की घटनाएं हो रही हैं. सरकार कुंभकरण की नींद में सोई है. हमारी सरकार के माफिया मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को भाजपा सरकार ने रोक दिया है, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

जानिए पूरा मामला क्या है ?

उज्जैन में 3 थाना क्षेत्रों में बुधवार से गुरुवार तक 14 मजदूरों की मौत हुई है. बुधवार काे 7 मजदूरोंं की माैत के बाद नरसिंह घाट क्षेत्र और ढाबा राेड क्षेत्र से भी दाे मजदूरों के शव मिले. मजदूर कहारवाड़ी क्षेत्र से पोटली शराब खरीद कर पीते थे.

सीएम शिवराज का बयान

सीएम ने अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने की बात कही है और साथ ही खाराकुआं थाने के टीआई समेत 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि, दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि, वो कांप जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.