ETV Bharat / state

उपचुनाव से पहले MP की सियासत में सांप-संपोले की एंट्री - rameshwar sharma statement

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले सियासी बयानबाजी शुरु हो गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

PC Sharma, Rameshwar Sharma
पीसी शर्मा, रामेश्वर शर्मा
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:46 PM IST

भोपाल। उपचुनाव से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, एक दूसरे पर आरोप लगाने के लिए नेता शब्दों की सीमा लांघने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तुलना सांप से की तो वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधायक को संपोला बता दिए.

आमतौर पर चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले बयानबाजी का दौर चरम पर पहुंच गया है. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 10 जनपथ की बीन पर नाचने वाला सांप बताया था, वहीं आज पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधायक रामेश्वर शर्मा को संपोला बताया है.

विधायक रामेश्वर शर्मा

पीसी शर्मा ने कहा कि रामेश्वर शर्मा मंत्री बनने की चाह में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वो खुद एक संपोले हैं. पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि अभी रामेश्वर शर्मा इतने बड़े नहीं हुए हैं कि वो दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करें. रामेश्वर शर्मा कितना भी मक्खन लगा लें, वो मंत्री नहीं बनने वाले हैं.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था, जिस पर विधायक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिग्विजय सिंह 10 जनपद की बीन पर नाचने वाले सांप हैं. जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारों पर बिल से बाहर निकल कर राजनीति करते हैं और फिर उनके कहने पर ही बिल में जाकर बैठ जाते हैं.

भोपाल। उपचुनाव से पहले प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है, एक दूसरे पर आरोप लगाने के लिए नेता शब्दों की सीमा लांघने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की तुलना सांप से की तो वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधायक को संपोला बता दिए.

आमतौर पर चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले बयानबाजी का दौर चरम पर पहुंच गया है. अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एक बयान जारी कर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को 10 जनपथ की बीन पर नाचने वाला सांप बताया था, वहीं आज पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधायक रामेश्वर शर्मा को संपोला बताया है.

विधायक रामेश्वर शर्मा

पीसी शर्मा ने कहा कि रामेश्वर शर्मा मंत्री बनने की चाह में अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वो खुद एक संपोले हैं. पूर्व मंत्री ने ये भी कहा कि अभी रामेश्वर शर्मा इतने बड़े नहीं हुए हैं कि वो दिग्विजय सिंह पर टिप्पणी करें. रामेश्वर शर्मा कितना भी मक्खन लगा लें, वो मंत्री नहीं बनने वाले हैं.

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ साइकिल यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया था, जिस पर विधायक ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि दिग्विजय सिंह 10 जनपद की बीन पर नाचने वाले सांप हैं. जो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारों पर बिल से बाहर निकल कर राजनीति करते हैं और फिर उनके कहने पर ही बिल में जाकर बैठ जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.