ETV Bharat / state

निमाड़ का सितारा जिसके लिए लगते थे 'निमाड़ की नैया, नंदू भैया' के नारे - बुरहानपुर

खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार चौहान ने दिल्ली के मेदांता में आखिरी सांस ली. नंदकुमार सिंह चौहान के सियासी सफर पर एक नजर...

Nandkumar Singh Chauhan
नंदकुमार सिंह चौहान
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Mar 2, 2021, 10:51 AM IST

बुरहानपुर। खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज निधन हो गया. नंदकुमार सिंह चौहान कोरोना संक्रमित थे, पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. जहां आज उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.सांसद के बेटे हर्षवर्धन चौहान ने पिता के निधन की जानकारी दी. नंदकुमार चौहान के राजनीतिक सफर की बात करें तो, नंदकुमार की गिनती निमाड़ अंचल में बीजेपी के सबसे मजबूत झंडाबरदारों में होती है. जिन्हें पूरे प्रदेश में नंदकुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया के नाम से जाना जाता है.

बीजेपी के भरोसेमंद सिपाहियों में होती थी नंदू भैया की गिनती

नंदकुमार सिंह चौहान ने खंडवा संसदीय सीट से सातवीं बार चुनाव में जीत हासिल की थी. नंदू भैया की गिनती बीजेपी के मजबूत-भरोसेमंद सिपाहियों में होती है. जिनकी संगठन क्षमता का लोहा भोपाल से दिल्ली दरबार तक माना जाता है.

जाने नंदकुमार सिंह चौहान का सियासी सफर

बुरहानपुर जिले के शाहपुर में जन्मे नंदकुमार चौहान ने छात्र संगठन अध्यक्ष बनने के बाद अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और उभरते हुए युवा नेता के तौर पर खुद को स्थापित किया. 1979 में पहली बार चुनावी मैदान में कूंदे और शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर उन्होंने सियासी पारी की शुरुआत की. जिसके बाद चौहान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके सियासी सफर पर नजर डालें तो.

नहीं रहे सांसद नंदकुमार चौहान, PM मोदी और CM ने जताया दुख

  • 1979 में पहली बार शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष बने.
  • 1985 में पहली बार विधायक चुने गए.
  • शाहपुर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे.
  • 1996 में पहली बार सांसद बने.
  • पांच बार लोकसभा चुनाव जीता.
  • 2014 में मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बने.
  • दो बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.
  • पांच बार लगातार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रहे.
  • सातवीं बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.

जब निमाड़ में लगते थे नंदू भैया के नारे

निमाड़ में पहले बीजेपी कभी भी मजबूत स्थिति में नहीं थी, लेकिन नंदू भैया के दम पर बीजेपी ने निमाड़ अपना वर्चस्व बढ़ाया. लोकसभा, विधानसभा चुनाव में निमाड़ में नंदकुमार के स्वागत में एक ही नारा लगता था, निमाड़ की नैया, नंदू भैया

साल 2019 में अरुण यादव को हराकर किया था हिसाब बराबर

सांसद चौहान का राजनीतिक क्षमता का लोहा इसी बात से माना जा सकता है कि 1983 के दौर में जब पूरे निमाड़ में कांग्रेस का दबदबा माना जाता था. उस वक्त वे निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी के एक मात्र विधायक थे. 2009 में खंडवा लोकसभा सीट से अरुण यादव के हाथों मिली हार के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना था कि अब नंदू भैया का सियासी सफर खत्म हो गया है, लेकिन 2014 के चुनाव में उन्होंने अरुण यादव को हराकर हिसाब बराबर कर लिया.

इसके बाद नंदकुमार सिंह चौहान और शिवराज सिंह चौहान की जुगलबंदी की चर्चा सियासी गलियारों में अक्सर सुनने को मिलने लगी. इसी जोड़ी ने 2016 के निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश को भगवामय कर दिया था.

2020 के उपचुनाव में फिर खिलाया कमल

इन पदों पर भी रहे थे नंदकुमार चौहान

  • नेपानगर और मांधाता में हुए उपचुनाव में धुंआधार जनसम्पर्क कर दोनों सीटों पर कमल खिलाया था.
  • 1978-80 और 1983-87- चेयरमैन ,नगर पालिका परिषद ,शाहपुर ,जिला खंडवा
  • 1985-96- सदस्‍य, मध्‍य प्रदेश विधान सभा
  • 1996 ग्‍यारहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
  • 1996-97 सदस्‍य, वाणिज्‍य संबंधी स्‍थायी समिति
  • 1998 बारहवीं लोक सभा के लिए फिर से निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
  • 1999 तेरहवीं लोक सभा के लिए फिर निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
  • 1999-2000 सदस्‍य, याचिका समिति, सदस्‍य, वाणिज्‍य संबंधी स्‍थायी समिति, सदस्‍य, लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त समिति
  • 2004 - चौदहवीं लोक सभा के लिए फिर निर्वाचित (चौथा कार्यकाल),सदस्‍य, ऊर्जा संबंधी स्‍थायी समिति, सदस्‍य, याचिका समिति
  • 2014- सोलहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (पंचवा कार्यकाल)
  • 14 अगस्‍त 2014- 30 अप्रैल 2016- सदस्य, सार्वजनिक उपक्रमों की समिति
  • 1 सितम्बर 2014 - 25 मई 2019-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर स्थायी समिति, सदस्य, सलाहकार समिति, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय
  • मई, 2019 - 17 वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (6 वां कार्यकाल)
  • 24 जुलाई 2019 के बाद- सदस्य, प्राक्कलन समिति
  • 13 सितंबर 2019 - सदस्य, जल संसाधन संबंधी स्थायी समिति, सदस्य, परामर्शदात्री समिति, विद्युत मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

नंदकुमार सिंह चौहान के कुछ विवादित बयान

नंदकुमार अपने बयानों को लेकर भी जानें जाते हैं. एक बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि एक वीडियो में देखा, जिसमें राहुल गांधी कह रहे थे कि यूपी में ऐसी महिलाएं हैं, जो हर हफ्ते एक बच्चे को जन्म देती है, तो इस तरह साल में वह 52 बच्चे पैदा करती है.

वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर एक और विवादित बयान देते हुए कहा था कि वे कुछ भी कर सकते हैं, राहुल अब ऐसी मशीन लाने वाले हैं, जिसमें एक तरफ से आदमी डालेंगे तो दूसरी तरफ से औरत निकलेगी

बुरहानपुर। खंडवा से बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का आज निधन हो गया. नंदकुमार सिंह चौहान कोरोना संक्रमित थे, पिछले एक महीने से उनका इलाज चल रहा था. जहां आज उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली.सांसद के बेटे हर्षवर्धन चौहान ने पिता के निधन की जानकारी दी. नंदकुमार चौहान के राजनीतिक सफर की बात करें तो, नंदकुमार की गिनती निमाड़ अंचल में बीजेपी के सबसे मजबूत झंडाबरदारों में होती है. जिन्हें पूरे प्रदेश में नंदकुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया के नाम से जाना जाता है.

बीजेपी के भरोसेमंद सिपाहियों में होती थी नंदू भैया की गिनती

नंदकुमार सिंह चौहान ने खंडवा संसदीय सीट से सातवीं बार चुनाव में जीत हासिल की थी. नंदू भैया की गिनती बीजेपी के मजबूत-भरोसेमंद सिपाहियों में होती है. जिनकी संगठन क्षमता का लोहा भोपाल से दिल्ली दरबार तक माना जाता है.

जाने नंदकुमार सिंह चौहान का सियासी सफर

बुरहानपुर जिले के शाहपुर में जन्मे नंदकुमार चौहान ने छात्र संगठन अध्यक्ष बनने के बाद अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया और उभरते हुए युवा नेता के तौर पर खुद को स्थापित किया. 1979 में पहली बार चुनावी मैदान में कूंदे और शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष बनकर उन्होंने सियासी पारी की शुरुआत की. जिसके बाद चौहान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उनके सियासी सफर पर नजर डालें तो.

नहीं रहे सांसद नंदकुमार चौहान, PM मोदी और CM ने जताया दुख

  • 1979 में पहली बार शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष बने.
  • 1985 में पहली बार विधायक चुने गए.
  • शाहपुर विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे.
  • 1996 में पहली बार सांसद बने.
  • पांच बार लोकसभा चुनाव जीता.
  • 2014 में मध्यप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष बने.
  • दो बार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे.
  • पांच बार लगातार बीजेपी के प्रदेश महामंत्री रहे.
  • सातवीं बार लोकसभा चुनाव लड़े और जीत दर्ज की.

जब निमाड़ में लगते थे नंदू भैया के नारे

निमाड़ में पहले बीजेपी कभी भी मजबूत स्थिति में नहीं थी, लेकिन नंदू भैया के दम पर बीजेपी ने निमाड़ अपना वर्चस्व बढ़ाया. लोकसभा, विधानसभा चुनाव में निमाड़ में नंदकुमार के स्वागत में एक ही नारा लगता था, निमाड़ की नैया, नंदू भैया

साल 2019 में अरुण यादव को हराकर किया था हिसाब बराबर

सांसद चौहान का राजनीतिक क्षमता का लोहा इसी बात से माना जा सकता है कि 1983 के दौर में जब पूरे निमाड़ में कांग्रेस का दबदबा माना जाता था. उस वक्त वे निमाड़ क्षेत्र में बीजेपी के एक मात्र विधायक थे. 2009 में खंडवा लोकसभा सीट से अरुण यादव के हाथों मिली हार के बाद राजनीतिक जानकारों का मानना था कि अब नंदू भैया का सियासी सफर खत्म हो गया है, लेकिन 2014 के चुनाव में उन्होंने अरुण यादव को हराकर हिसाब बराबर कर लिया.

इसके बाद नंदकुमार सिंह चौहान और शिवराज सिंह चौहान की जुगलबंदी की चर्चा सियासी गलियारों में अक्सर सुनने को मिलने लगी. इसी जोड़ी ने 2016 के निकाय चुनाव में पूरे प्रदेश को भगवामय कर दिया था.

2020 के उपचुनाव में फिर खिलाया कमल

इन पदों पर भी रहे थे नंदकुमार चौहान

  • नेपानगर और मांधाता में हुए उपचुनाव में धुंआधार जनसम्पर्क कर दोनों सीटों पर कमल खिलाया था.
  • 1978-80 और 1983-87- चेयरमैन ,नगर पालिका परिषद ,शाहपुर ,जिला खंडवा
  • 1985-96- सदस्‍य, मध्‍य प्रदेश विधान सभा
  • 1996 ग्‍यारहवीं लोक सभा के लिए निर्वाचित
  • 1996-97 सदस्‍य, वाणिज्‍य संबंधी स्‍थायी समिति
  • 1998 बारहवीं लोक सभा के लिए फिर से निर्वाचित (दूसरा कार्यकाल)
  • 1999 तेरहवीं लोक सभा के लिए फिर निर्वाचित (तीसरा कार्यकाल)
  • 1999-2000 सदस्‍य, याचिका समिति, सदस्‍य, वाणिज्‍य संबंधी स्‍थायी समिति, सदस्‍य, लाभ के पदों संबंधी संयुक्‍त समिति
  • 2004 - चौदहवीं लोक सभा के लिए फिर निर्वाचित (चौथा कार्यकाल),सदस्‍य, ऊर्जा संबंधी स्‍थायी समिति, सदस्‍य, याचिका समिति
  • 2014- सोलहवीं लोक सभा के लिए पुन:निर्वाचित (पंचवा कार्यकाल)
  • 14 अगस्‍त 2014- 30 अप्रैल 2016- सदस्य, सार्वजनिक उपक्रमों की समिति
  • 1 सितम्बर 2014 - 25 मई 2019-स्वास्थ्य और परिवार कल्याण पर स्थायी समिति, सदस्य, सलाहकार समिति, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प मंत्रालय
  • मई, 2019 - 17 वीं लोकसभा के लिए फिर से निर्वाचित (6 वां कार्यकाल)
  • 24 जुलाई 2019 के बाद- सदस्य, प्राक्कलन समिति
  • 13 सितंबर 2019 - सदस्य, जल संसाधन संबंधी स्थायी समिति, सदस्य, परामर्शदात्री समिति, विद्युत मंत्रालय और नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

नंदकुमार सिंह चौहान के कुछ विवादित बयान

नंदकुमार अपने बयानों को लेकर भी जानें जाते हैं. एक बार उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा था कि एक वीडियो में देखा, जिसमें राहुल गांधी कह रहे थे कि यूपी में ऐसी महिलाएं हैं, जो हर हफ्ते एक बच्चे को जन्म देती है, तो इस तरह साल में वह 52 बच्चे पैदा करती है.

वहीं उन्होंने राहुल गांधी पर एक और विवादित बयान देते हुए कहा था कि वे कुछ भी कर सकते हैं, राहुल अब ऐसी मशीन लाने वाले हैं, जिसमें एक तरफ से आदमी डालेंगे तो दूसरी तरफ से औरत निकलेगी

Last Updated : Mar 2, 2021, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.