भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के टवीट से प्रदेश की सियासत गरमा गई है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा था. इस पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा था कि 'शिवराज जी यह वही मध्य प्रदेश है जो बर्बादी की कगार पर लाकर आपने मुझे सौंपा था. जिसके बाद से कांग्रेस और बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है.
सीएम कमलनाथ के ट्वीट पर उनकी कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने समर्थन देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कई जन हितैषी निर्णय हुए हैं. ये अलग बात है कि उसका प्रचार- प्रसार करके हम उसे जमीन पर नहीं भेज पाए. इसकी शुरुआत हमने कर दी है, हमारे कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जानकारी दे रहे हैं. साथ ही बृजेंद्र सिंह राठौर का कहना है कि यह तय है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के 5 साल के कार्यकाल में शिवराज 15 साल खराब लगने लगेंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री कमलनाथ काफी अच्छा काम कर रहे हैं.
वहीं इस पर बीजेपी के विधायक विश्वास सारंग ने कहा है कि भगवान बचाए कमलनाथ के इस विचार से 8 महीने में प्रदेश का कैसा बेड़ा गर्क किया है, वह हमने देख लिया है. कानून व्यवस्था खत्म हो गई है. छोटे-छोटे बच्चों का अपहरण हो रहा हो रहा है, बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही है, किसान का कर्जमाफ नहीं हुआ है. भारी बारिश से कई इलाके डूब गए, फिर भी मुख्यमंत्री ने दौरा नहीं किया. उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार की अजब- गजब कहानी है गर्मी में पानी का अभाव तो बरसात में पानी का भराव.
-
मात्र 8 माह में ही ,मैं आपके द्वारा सौंपी इस बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं।आपकी सरकार के समय लगे दागो को धोने में लगा हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप विश्वास रखें , अगले 5 वर्ष में ऐसा मध्यप्रदेश बनाऊँगा कि आपको , अपने 13 वर्ष के कार्यकाल पर शर्म आयेगी।
2/2
">मात्र 8 माह में ही ,मैं आपके द्वारा सौंपी इस बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं।आपकी सरकार के समय लगे दागो को धोने में लगा हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2019
आप विश्वास रखें , अगले 5 वर्ष में ऐसा मध्यप्रदेश बनाऊँगा कि आपको , अपने 13 वर्ष के कार्यकाल पर शर्म आयेगी।
2/2मात्र 8 माह में ही ,मैं आपके द्वारा सौंपी इस बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं।आपकी सरकार के समय लगे दागो को धोने में लगा हूँ।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 18, 2019
आप विश्वास रखें , अगले 5 वर्ष में ऐसा मध्यप्रदेश बनाऊँगा कि आपको , अपने 13 वर्ष के कार्यकाल पर शर्म आयेगी।
2/2
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना में हुए बच्चों की हत्या के बाद राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा था. जिसपर पलटवार करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा था की शिवराज जी, यह वही मध्यप्रदेश है जो आपने मुझे बर्बादी की कगार पर लाकर सौंपा था. कानून-व्यवस्था की बदतर स्थिति में, अपराधों में, दुष्कर्म में, बेरोजगारी में, कुपोषण में, युवाओं की बेरोज़गारी में नंबर वन बनाकर छोड़ा था. मात्र 8 माह में ही मैं आपके द्वारा सौंपी इस बदहाल व्यवस्था को दुरुस्त करने में पूरी तत्परता से लगा हूं. आपकी सरकार के समय लगे दागों को धोने में लगा हूं. आप विश्वास रखें, अगले 5 वर्ष में ऐसा मध्यप्रदेश बनाऊंगा, कि आपको अपने 13 वर्ष के कार्यकाल पर शर्म आएगी.