भोपाल। कोरोना से समाज की रक्षा में योद्धाओं की भूमिका निभा रही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का थाना गुनगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलारा में लोगों ने तीन क्विंटल के फूलों से पुष्प वर्षा की साथ ही पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया. वहीं ग्राम सुखीसेवनिया में भी पुलिस कर्मचारियों पर फूल बरसाए गए.
आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाने में जुटी भोपाल पुलिस पिछले लगभग 50 दिन से दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने वाले पुलिसकर्मियों का अब जगह-जगह ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत और सम्मान किया जा रहा है.
पुलिस ने ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए अपील की है कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने का एकमात्र तरीका सोशल डिस्टेंसिंग है जिसका सभी को पालन करना है. इसके बगैर इस वायरस के प्रकोप को रोका नहीं जा सकता है. कृपया सभी अपने-अपने घरों में सुरक्षित रहें. विशेष जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से निकलें.