भोपाल। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में फुटपाथ और सड़कों पर रहने वालों के सामने खाने को लेकर बड़ा संकट है. लेकिन भोपाल पुलिस लॉकडाउन में अपनी ड्यूटी निभाने के साथ ही जरूरतमंदों की मदद भी कर रही है. भोपाल के आदर्श टीटी नगर थाने में पुलिसकर्मी खुद ही खाना पका रहे हैं.
आदर्श टीटी नगर थाना में पुलिसकर्मी जो खाना बना रहे हैं, वो खाना फुटपाथ और सड़कों पर रहने वाले लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. लॉकडाउन के दौरान पुलिस की कई तस्वीरें सामने आई हैं. कभी चैकिंग करते हुए तो कभी सख्ती बरतते हुए. इतना ही नहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर डंडे बरसाते हुए भी पुलिस की कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. लेकिन पुलिसकर्मियों के बारे में गलत सोच रखने वाले वालों के लिए पुलिस का ये चेहरा देखना अलग ही संदेश उनके मन में लाएगा.
बता दें पुलिस टीटी नगर थाना के अंदर ही खाना पका रही हैं, और यह खाना फुटपाथ और सड़कों पर रहने वाले उन लोगों को दिया जा रहा है. जिनके पास ना तो पैसे हैं ना ही राशन है. वहीं उन पुलिसकर्मियों तक भी यह खाना पहुंचाया जा रहा है. जो समय से ज्यादा अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं.