भोपाल। जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सातवीं सशस्त्र पुलिस बटालियन में जबलपुर से आये एक सशस्त्र पुलिसकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी. पुलिसकर्मी संजय कुमार जबलपुर के छठी सशस्त्र बटालियन में पदस्थ थे. बुधवार को बैंड की ट्रेनिंग के लिए भोपाल बुलाया गया था.
जब सभी पुलिसकर्मी बैरक में पहुंचे, तो सभी को अपने-अपने बैग रखने के लिए चौथी मंजिल पर भेजा गया, जहां बैग रखने के दौरान पुलिसकर्मी संजय कुमार को हार्ट अटैक आ गया. साथी पुलिसकर्मी उसे पास के निजी अस्पताल में ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के साथी पुलिसकर्मीयों का आरोप है कि ये ट्रेनिंग को पंद्रह अप्रैल से 30 मई के दौरान भी कराई गई थी और सभी को पास का रिजल्ट भी घोषित कर दिया था. इसके बावजूद फिर उसी ट्रेनिंग के लिए भोपाल क्यों बुलाया गया. आला अधिकारी उन्हें हर बात पर ट्रेनिंग के नाम पर प्रताड़ित करते हैं, इसकी जानकारी उन्होंने जबलपुर कमांडर को भी दी थी. लेकिन कमांडर ने यह बोल कर पल्ला झाड़ लिया कि हेडक्वार्टर का आदेश है, जिसके चलते उन्हें ट्रेनिंग पर जाना पड़ेगा.