भोपाल। बाइक पर स्टंट और करतब दिखाती महिला की ये तस्वीर फिल्मी नहीं है....बल्कि हकीकत है.. भोपाल में ऊबड़ खाबड़ जगह पर स्टंट दिखाती ये महिलाएं बानगी हैं महिला सशक्तिकरण की...महिला पुलिस बल की 23वीं बटालियन की स्टंट करती ये जांबाज दूसरी महिलाओं के लिए एक सबक और प्रेरणा का काम कर सकती हैं, जो अपनी जिंदगी में कुछ कर गुजरने की चाहत रखती हैं.
23वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट रामबाबू पाठक का कहना है कि महिला पुलिस के बाइक स्टंट को देखते हुए और भी महिला कर्मियों ने करतब करने की इच्छा जाहिर की है.इसके लिए प्रॉपर ट्रेनिंग दी जा रही है.
महिला बटालियन को ट्रेनिंग देने वाले राइडर्स मोटो पार्क के आसिफ का कहना है कि इन महिला कर्मियों को पूरे उपकरण और सही ट्रैक पर सिखाया जा रहा है, ताकि महिला सशक्तिकरण का एक मजबूत संदेश लोगों तक जाये.