ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में अब गुंडे, बदमाश और माफियाओं की खैर नहीं, थाना स्तर पर लगेगा पुलिस दरबार

भोपाल में अब थाना स्तर पर शिविर लगाकर पुलिस शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनेगी और तत्काल प्रभाव से उनका निराकरण भी करेगी. इसे लेकर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 3:30 PM IST

Updated : Dec 13, 2020, 5:07 PM IST

Bhopal Police
भोपाल पुलिस

भोपाल: राजधानी भोपाल में लगातार अपराधों का ग्राफ आसमान छूता जा रहा है. खास तौर पर धोखाधड़ी, अवैध निर्माण, कब्जा और नशे के कारोबार के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. बढ़ते अपराध को देखते हुए अब राजधानी की पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ कमर कस ली है. अब थाना स्तर पर शिविर लगाकर पुलिस शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनेगी और तत्काल प्रभाव से उनका निराकरण भी करेगी. इसे लेकर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

रजत सकलेचा, एएसपी

थानों में लगेगा पुलिस का दरबार

बढ़ते अपराधों के मद्देनजर अब राजधानी में थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी शिविर लगाएंगे. इसे लेकर 15 दिसंबर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत थाना प्रभारी अपने थानों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैठेंगे और शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे और तत्काल प्रभाव से निराकरण भी किया जाएगा. सभी थाना प्रभारियों को आला अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि शिविर के दौरान आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें ताकि राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.

अवैध निर्माण और धोखाधड़ी समेत सुनी जाएगी सभी शिकायतें

15 दिसंबर से थाना स्तर पर लगने वाले शिविर में खास तौर पर अवैध निर्माण, प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और बिल्डरों के खिलाफ शिकायतें सुनी जाएंगी. इन शिकायतों के बाद पुलिस संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. खास तौर पर ऐसे बदमाश, जिन्होंने जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया हुआ है, साथ ही जिन्होंने प्लॉट या जमीन बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की है. साइबर फ्रॉड के मामले भी थानों में लगाए जाने वाले शिविरों में सुने जाएंगे और इन्हें लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई भी की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश

कानून व्यवस्था को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और बैठक में ही गुंडे, बदमाशों, माफियाओं और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था, नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. यह लोग मानवता के दुश्मन हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने थाना स्तर पर भी शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

राजधानी भोपाल के साथ-साथ प्रदेश भर में थाना स्तर पर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक शिविर लगाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते लगातार बढ़ते अपराधों पर भी अंकुश लग सकेगा.

भोपाल: राजधानी भोपाल में लगातार अपराधों का ग्राफ आसमान छूता जा रहा है. खास तौर पर धोखाधड़ी, अवैध निर्माण, कब्जा और नशे के कारोबार के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. बढ़ते अपराध को देखते हुए अब राजधानी की पुलिस ने भी अपराधियों के खिलाफ कमर कस ली है. अब थाना स्तर पर शिविर लगाकर पुलिस शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनेगी और तत्काल प्रभाव से उनका निराकरण भी करेगी. इसे लेकर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

रजत सकलेचा, एएसपी

थानों में लगेगा पुलिस का दरबार

बढ़ते अपराधों के मद्देनजर अब राजधानी में थाना स्तर पर पुलिस अधिकारी शिविर लगाएंगे. इसे लेकर 15 दिसंबर से एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत थाना प्रभारी अपने थानों में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बैठेंगे और शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगे और तत्काल प्रभाव से निराकरण भी किया जाएगा. सभी थाना प्रभारियों को आला अधिकारियों ने निर्देश दिए हैं कि शिविर के दौरान आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उन पर सख्त कार्रवाई करें ताकि राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके.

अवैध निर्माण और धोखाधड़ी समेत सुनी जाएगी सभी शिकायतें

15 दिसंबर से थाना स्तर पर लगने वाले शिविर में खास तौर पर अवैध निर्माण, प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, ऑनलाइन धोखाधड़ी और बिल्डरों के खिलाफ शिकायतें सुनी जाएंगी. इन शिकायतों के बाद पुलिस संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी. खास तौर पर ऐसे बदमाश, जिन्होंने जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया हुआ है, साथ ही जिन्होंने प्लॉट या जमीन बेचने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की है. साइबर फ्रॉड के मामले भी थानों में लगाए जाने वाले शिविरों में सुने जाएंगे और इन्हें लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई भी की जाएगी.

मुख्यमंत्री ने दिए हैं सख्त कार्रवाई के निर्देश

कानून व्यवस्था को लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी और बैठक में ही गुंडे, बदमाशों, माफियाओं और नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था, नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए. यह लोग मानवता के दुश्मन हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने थाना स्तर पर भी शिविर लगाकर शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए हैं.

राजधानी भोपाल के साथ-साथ प्रदेश भर में थाना स्तर पर 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक शिविर लगाकर विशेष अभियान चलाया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस की मुस्तैदी के चलते लगातार बढ़ते अपराधों पर भी अंकुश लग सकेगा.

Last Updated : Dec 13, 2020, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.