भोपाल। राजधानी पुलिस ने थानों में जब्त गाड़ियों की नीलामी की प्रकिया शुरू कर दी है. इस क्रम में बुधवार को सभी 40 थानों के एचसीएम और मालखाना मुंशी के लिए बैठक आयोजन किया गया. इसमें सभी अधिकारियों से पूछताछ की गई थी, ताकि थानों में जब्त गाड़ियों की संख्या का पता लग सके.
इन गाड़ियों का वैल्यूएशन करने के बाद रिपोर्ट को एसडीएम को सौंप दिया जाएगा, जिसके बाद नीलामी की कार्रवाई की जाएगी. एएसपी दिनेश कौशल का कहना है कि इससे थानों की बहुत सारी जगह खाली होगी और थानों की सफाई की जाएगी. अधिक गाड़ियां होने से थानों में कर्मचारियों की गाड़ियां रखने का भी स्थान नहीं बचा है. इसके चलते पुलिस गाड़ियों की नीलामी का कदम उठा रही है.