भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस अकादमी में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 489 पुलिस उप निरीक्षक शामिल हुए. शपथ ग्रहण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीजीपी वीके सिंह ने पुलिस निरीक्षकों को संबोधित करते हुए बधाई दी. साथ ही अलग-अलग श्रेणी में मिले पुरस्कार भी वितरित किए.
इस आयोजन में 489 पुलिस निरीक्षकों ने परेड को सलामी देकर शपथ ग्रहण किया, जिसमें 126 महिलाएं भी शामिल थी, जो सागर, इंदौर और भोपाल अकादमी में पिछले 1 साल से ट्रेनिंग ले रहीं थीं. यह पुलिसकर्मी कड़ी मेहनत करके यहां तक पहुंचे हैं. आयोजन के दौरान सागर की सुरभि को अलग-अलग श्रेणी में तीन पुरस्कार मिले हैं.
सुरभि ने बताया उनके लिए ये गर्व का विषय है कि उन्होंने 489 पुलिस निरीक्षकों की परेड को सलामी दी है. उन्होंने बताया कि यह उनका पहला मौका था, जिसकी उन्हें बेहद खुशी है. सुरभि ने बताया 1 साल की कड़ी मेहनत के बाद हम पुलिस परिवार का हिस्सा बने है, अब हम तैयार हैं देश की सेवा करने के लिए.
वहीं मुरैना से आए अजय ने बताया कि वे 3 साल से गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे थे अब, जाकर उनको सफलता मिली है. वही इस पूरी टीम को कमांड देने वाले महेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि 1 साल तक उन्होंने मेहनत की बेहतर ट्रेनिंग देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसमें कई लोग ऐसे हैं, जो संघर्ष करके यहां तक आते हैं, जिनके परिवार का पुलिस से दूर-दूर तक कोई रिश्ता नाता नहीं होता. ऐसे लोगों के लिए यह एक चुनौती होती है और हम ऐसे लोगों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते.