ETV Bharat / state

ड्रग माफियाओं से जुडे प्यारे मियां के तार, पुलिस पुराने फाइल खंगालने में जुटी - Drug Dealer Babu Billaud

राजधानी में नाबालिक से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार प्यारे मियां के ड्रग पेडलर से तार जड़ने लगे हैं, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस अब पुरानी फाइलों को खंगालने में लगी है.

pyare miya drug mafia connection
प्यारे मियां
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 12:44 AM IST

भोपाल। नाबालिगों के यौन शोषण मामले में आरोपी प्यारे मियां के अन्य अपराधिक घटनाओं में जुड़े की जानकारी मिल रही हैं. पूछताछ के दौरान प्यारे मियां के तार ड्रग माफिया से भी जुड़े होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि प्यारे मियां के संपर्क मंदसौर नीमच के ड्रग डीलर बाबू बिलौद से थे. प्यारे मियां 2015 के गांधी सागर डैम के मछली के ठेके में बाबू बिलौद प्यारे मियां का पार्टनर था.

डीआईजी इरशाद वली

हालांकि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने इस पूरे मामले में पुष्टी न होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उपरी तौर पर ड्रग माफियाओं से कनेक्शन समझ आ रहा है, पर पूरा मामला जांच का विषय है. पुलिस जांच के बाद ही पुष्टि करेगी.

जानकारी के मुताबिक बच्चियों के यौन शोषण के मामले में अनस, स्वीटी और तीसरी आरोपी को जेल भेजा जाएगा. वहीं प्यारे मियां के ड्राइवर अनस के भाई ओवैस की रिमांड ली जाएगी. ओवैस पैसों का हिसाब-किताब और बच्चियों को पैसे या जरूरत का सामान देने का काम करता था. अब एमपी नगर पुलिस खुर्शीद आलम की रिमांड लेगी. बताया जा रहा है कि खुर्शीद आलम फर्जी पत्रकार का पास बनवा कर वल्लभ भवन में आता जाता था. खुर्शीद आलम ने ही प्यारे मियां की आष्टा से फरार होने में मदद की थी.

भोपाल। नाबालिगों के यौन शोषण मामले में आरोपी प्यारे मियां के अन्य अपराधिक घटनाओं में जुड़े की जानकारी मिल रही हैं. पूछताछ के दौरान प्यारे मियां के तार ड्रग माफिया से भी जुड़े होने की जानकारी मिली है. बताया जा रहा है कि प्यारे मियां के संपर्क मंदसौर नीमच के ड्रग डीलर बाबू बिलौद से थे. प्यारे मियां 2015 के गांधी सागर डैम के मछली के ठेके में बाबू बिलौद प्यारे मियां का पार्टनर था.

डीआईजी इरशाद वली

हालांकि पुलिस पूरे मामले में छानबीन कर रही है. वहीं डीआईजी इरशाद वली ने इस पूरे मामले में पुष्टी न होने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि उपरी तौर पर ड्रग माफियाओं से कनेक्शन समझ आ रहा है, पर पूरा मामला जांच का विषय है. पुलिस जांच के बाद ही पुष्टि करेगी.

जानकारी के मुताबिक बच्चियों के यौन शोषण के मामले में अनस, स्वीटी और तीसरी आरोपी को जेल भेजा जाएगा. वहीं प्यारे मियां के ड्राइवर अनस के भाई ओवैस की रिमांड ली जाएगी. ओवैस पैसों का हिसाब-किताब और बच्चियों को पैसे या जरूरत का सामान देने का काम करता था. अब एमपी नगर पुलिस खुर्शीद आलम की रिमांड लेगी. बताया जा रहा है कि खुर्शीद आलम फर्जी पत्रकार का पास बनवा कर वल्लभ भवन में आता जाता था. खुर्शीद आलम ने ही प्यारे मियां की आष्टा से फरार होने में मदद की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.