भोपाल: राजधानी भोपाल में पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर फिर से कड़ा रुख अपना लिया है. बता दें कि राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है और बेवजह घर से घूमने के लिए बाहर निकल जाते हैं जिसके प्रति पुलिस ने कड़ा रवैया अपना लिया है.
पुलिस ने बेवजह घरों से बाहर निकलकर घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की है. बता दें कि भोपाल के कंट्रोल रूम के पास ही पुलिस ने दो युवकों को गाड़ी पर जाते देखा जैसे ही पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे भागने लगे.
वहीं थोड़ी दूर पर पुलिस की टीम ने उन युवकों को पकड़कर उन पर सख्त कार्रवाई की. वहीं जब पुलिस ने उनसे घूमने की वजह पूछी तो वह बताने में असफल रहे जिसके बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सरेआम उनसे उठक-बैठक लगवा दी.