भोपाल। राजधानी की पिपलानी थाना पुलिस द्वारा एक महिला के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है. थाने में शिकायत करने पहुंची महिला ने खुद ही पूरी घटना को कैमरे में कैद किया है.
बताया जा रहा है कि, महिला ससुराल पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी, लेकिन पिपलानी थाना प्रभारी और स्टॉफ ने उसे धक्के मारकर थाने से बाहर निकाल दिया. घटना के बाद पुलिस ने भी महिला की मदद किए जाने का एक वीडियो और बयान जारी किया है.
महिला ऋतु साहू सौंधिया अपने ससुराल वालों से पिछले पांच सालों से अलग रह रही है. महिला ने पिपलानी थाना पुलिस को आवेदन देते हुए सुरक्षा की मांग की थी. और साथ ही ससुराल से कुछ जरूरी दस्तावेज निकालने की मांग की थी. जिसके बाद महिला का आरोप है कि, पुलिस ने उसकी मदद करने के बजाए उसे धक्के मारकर बाहर निकाल दिया. और उसके साथ पिपलानी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी और स्टाफ ने अभद्रता की.
महिला के साथ हुई इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. दूसरी तरफ पिपलानी थाना प्रभारी ने भी महिला की पूरी मदद किए जाने और उसे ससुराल ले जाकर दस्तावेज दिलाने का एक वीडियो और बयान जारी किया है. बताया जा रहा है कि महिला सरकारी नौकरी करती है. और पिछले पांच सालों से अपने ससुराल वालों से अलग रह रही है.