ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बरसी पुलिस की लाठियां, आंसू गैस ने निकाले 'आंसू'

नए कृषि कानूनों के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने भोपाल में प्रदर्शन किया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए जहां आसूं गैस छोड़े, वहीं जमकर लाठियां भी भांजी, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए.

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:29 PM IST

Updated : Jan 23, 2021, 9:30 PM IST

police lathi charge
पुलिस ने भांजी लाठियां

भोपाल। तीन नए कृषि कानून के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जमकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पुलिस ने भांजी लाठियां

कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल

मुरैना में खाट पंचायत के बाद शनिवार को कांग्रेस राजभवन का घेराव करने के लिए निकली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से विरोध करते हुए रैली निकाली, लेकिन रोशनपुरा चौराहा से पहले ही प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकरतओं की रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. मौके से पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

दिग्विजय-जयवर्धन पुलिस हिरासत में

मौके पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी समेत 22 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बता दें, राजभवन घेराव के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे. कांग्रेस नेता लगातार विधानसभा स्तर पर राजभवन घेराव की तैयारी कर रहे थे और उसका असर शनिवार के प्रदर्शन में देखने को भी मिला.

भोपाल। तीन नए कृषि कानून के विरोध में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान जमकर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प देखने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही लाठीचार्ज भी किया, जिसमें कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हो गए. पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

पुलिस ने भांजी लाठियां

कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल

मुरैना में खाट पंचायत के बाद शनिवार को कांग्रेस राजभवन का घेराव करने के लिए निकली. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जवाहर चौक से विरोध करते हुए रैली निकाली, लेकिन रोशनपुरा चौराहा से पहले ही प्रशासन ने बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकरतओं की रोकने की कोशिश की. इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई. जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े और लाठीचार्ज भी किया. मौके से पुलिस ने कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है.

ये भी पढ़ें- भोपाल में कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन, पुलिस ने भांजी लाठियां

दिग्विजय-जयवर्धन पुलिस हिरासत में

मौके पर पुलिस ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, जयवर्धन सिंह, कुणाल चौधरी समेत 22 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. बता दें, राजभवन घेराव के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे थे. कांग्रेस नेता लगातार विधानसभा स्तर पर राजभवन घेराव की तैयारी कर रहे थे और उसका असर शनिवार के प्रदर्शन में देखने को भी मिला.

Last Updated : Jan 23, 2021, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.