ETV Bharat / state

पेरोल पर छूटे कैदी ने जेल जाने से बचने के लिए रची खौफनाक साजिश, बेकसूर को उतारा मौक के घाट - muder

सेंट्रल जेल से पेरोल पर आये कैदी ने जेल जाने से बचने के लिए अपनी ही खुदकुशी साजिश रच डाली और एक बेकसूर को मौत के घाट उतार दिया.

कैदी ने रची खौफनाक साजिश
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 11:54 PM IST

भोपाल। सेंट्रल जेल से 15 दिन की पेरोल पर आये कैदी ने जेल जाने से बचने के लिए अपनी ही खुदकुशी साजिश रच डाली और एक बेकसूर को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद युवक को अपने कपड़े पहनाकर उसके शव को जला दिया, ताकि पुलिस को लगे कि उसने खुदकुशी कर ली है.

कैदी ने रची खौफनाक साजिश


एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि हत्या के मामले में सजा काट रहे हरिनगर निवासी राजेश परमार ने दोस्त निहाल खान के साथ मिलकर गोविन्द पुरा निवासी राजू रैकवार को बुलाकर और जमकर शराब पिलाई, जिससे वह बेसुध हो गया. फिर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. राजेश ने अपने कपड़े राजू के शव को पहना दिए और आग लगा दी. लोगों को लगा कि राजेश ने खुदकुशी की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मौत गला घोंटने से हुई थी. शव के हाथ पैर बांधे गए थे. इस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, आठ दिन बाद पुलिस ने राजेश को चेन्नई से और निहाल को गुजरात से गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

भोपाल। सेंट्रल जेल से 15 दिन की पेरोल पर आये कैदी ने जेल जाने से बचने के लिए अपनी ही खुदकुशी साजिश रच डाली और एक बेकसूर को मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद युवक को अपने कपड़े पहनाकर उसके शव को जला दिया, ताकि पुलिस को लगे कि उसने खुदकुशी कर ली है.

कैदी ने रची खौफनाक साजिश


एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि हत्या के मामले में सजा काट रहे हरिनगर निवासी राजेश परमार ने दोस्त निहाल खान के साथ मिलकर गोविन्द पुरा निवासी राजू रैकवार को बुलाकर और जमकर शराब पिलाई, जिससे वह बेसुध हो गया. फिर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. राजेश ने अपने कपड़े राजू के शव को पहना दिए और आग लगा दी. लोगों को लगा कि राजेश ने खुदकुशी की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मौत गला घोंटने से हुई थी. शव के हाथ पैर बांधे गए थे. इस पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई, आठ दिन बाद पुलिस ने राजेश को चेन्नई से और निहाल को गुजरात से गिरफ्तार कर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

Intro:सेंट्रल जेल से 15 दिन की पैरोल पर आये। बंदी ने जेल जाने से बचने के लिए खुदकुशी की ऐसी साजिश उसने अपने दोस्त निहाल खान के साथ मिलकर मजदूर की गला घोंटकर हत्या की उसे जला दिया ताकि लोग घटना को उसकी खुदकुशी मान ले इस साजिश में दोस्त ने भी साथ दिया एएसपी अखिल पटेल ने बताया कि हत्या के मामले में सजा काट रहे हरिनगर निवासी राजेश परमार ने दोस्त निहाल खान के साथ मिलकर गोविन्द पुरा निवासी राजू रैकबार को बुलाकर और जमकर शराब पिलाई जिससे वह बेसुध हो गया फिर उन्होंने उसकी हत्या कर दी राजेश न अपने कपड़े राजू के शव को पहना दिए और आग लगा दी बाद में लोगों को लगा कि राजेश ने खुदकुशी की है पोस्टमार्टम के बाद टेस्टी भी हो गयी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मौत गला घोंटने से हुई थी शव के हाथ पैर बांधे गए थे इस पर पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया तो आठ दिन बाद राजेश चेन्नई से और निहाल को गुजरात से दबोचा,,,Body:
पुलिस ने निहाल को गुजरात से दबोचा,,
कुत्ता सूचना मिलने पर राति बढ़ थाना प्रभारी सुनील सिंह भदौरिया ने निजामुद्दीन कॉलोनी में निहाल खान की तलाश शुरू की हवाई नंबर ट्रेस किया तो लोकेशन गुजरात में चुनाव की अगुवाई में टीम गुजरात पहुंची और निहाल खान को धर दबोचा,,,,


राजेश परमार को पकड़ने के लिए पुलिस को बदलना पड़ा भेष,,,
राजेश ने निहाल को फ़ोन किया तो लोकेशन चेन्नई में मिली एसआई सुनील सिंह भदौरिया टीम के साथ हवाई जहाज से वहां पहुंचे, लेकिन राजेश बेंगलुरु जा चुका था पुलिस की योजना अनुसार राजेश ने फिर से फ़ोन करने पर निहाल ने उसे चेन्नई में दोस्त से मिलने को कहा इधर पुलिस टीम लुंगी पहन कर माथे पर तिलक लगाकर तीन दिन तक उसकी तलाश करती रही आखिरकार फिर से वो फ़ोन से लोकेशन मिलने पर पुलिस ने राजेश को धर दबोचा,,,

मृतक की पहचान परिजनों ने उसके चप्पल और सीसीटीवी के कुछ फुटेज से की
मृतक राजू रैकबार की पत्नी ने गोविन्द पुरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखा दी थी जब यह मामला साम
ने आया तो मृतक के परिजनों ने मृतक की पहचान उसके चप्पल और सीसीटीवी के फुटेज से की,,, मृतक राजू रैकबार के परिवार में मृतक की पत्नी के साथ उसके तीन छोटे छोटे बच्चे भी हैं,,, Conclusion:
निहाल खान इंजीनियरिंग का छात्र है जिसने पैसे की लालच में आकर अपराधी का साथ दिया और वो भी अपराधी बन गया,,,
बाइट:इरशद वली,डीआईजी भोपाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.