ETV Bharat / state

पानी नहीं मिला तो पति को नहीं जाने देंगे ड्यूटी, थाने का घेराव कर पुलिसकर्मियों की पत्नियों ने दी चेतावनी - एमपी न्यूज

महिलाओं का कहना है कि अगर उनके घर पानी की सप्लाई नहीं हुई तो वे अपने पतियों को ड्यूटी (थाने) नहीं जाने देंगी. गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवारों ने बाल्टी लेकर थाने का घेराव किया.

पुलिसकर्मी कर रहे हैं पानी के लिए जद्दोजहद
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 3:18 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में जल संकट गहराया हुआ है. प्यास बुझाने के लिए अवाम का संघर्ष जारी है. नगर निगम पानी की किल्लत दूर करने में नाकाम साबित हो रहा है. राजधानी भोपाल में पानी को लेकर गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार भी परेशान हैं. मंगलवार को भी पानी की सप्लाई नहीं होने से पुलिसकर्मियों के परिजनों ने हाथ में बाल्टी लेकर गोविंदपुरा थाने का घेराव किया.

पुलिसकर्मी कर रहे हैं पानी के लिए जद्दोजहद

पानी के लिए परेशान पुलिस वाले
पुलिसवालों के परिवार का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से पानी के टैंकर भी आना बंद हो गए हैं. जिससे उन्हें पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. पति ड्यूटी के लिए लेट हो जाएं तो थाना प्रभारी गैरहाजिरी कर देते हैं. कॉलोनी में रहने वाली ऊषा तिवारी बताती हैं कि पति थाने में पदस्थ हैं, लेट हो जाते हैं तो थाना प्रभारी गैरहाजिरी कर देते हैं, इसलिए सुबह होते ही वह ड्यूटी निकल जाते हैं और बाद में हम लोग पानी के लिए परेशान होते रहते हैं.

पानी की सप्लाई नहीं तो पति को नहीं जाने देंगे डयूटी
परिवारों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिलाओं का कहना है कि अगर उनके घर पानी की सप्लाई नहीं हुई तो वे अपने पतियों को ड्यूटी (थाने) नहीं जाने देंगी. पुलिस परिवार थाने पर करीब एक घंटे तक जमा रहा, लेकिन थाना प्रभारी नहीं पहुंचे.

बता दें कि गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में पुलिस के करीब 60 परिवार रहते हैं. पुलिस के परिवारों का कहना है कि पिछले 8 दिनों से पानी को लेकर परेशानी बढ़ गई है. नर्मदा पाइपलाइन से पानी आना पहले ही बंद हो गया है. नगर निगम और पुलिस के टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी, वह भी पिछले 8 दिनों से नहीं मिल रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में जल संकट गहराया हुआ है. प्यास बुझाने के लिए अवाम का संघर्ष जारी है. नगर निगम पानी की किल्लत दूर करने में नाकाम साबित हो रहा है. राजधानी भोपाल में पानी को लेकर गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार भी परेशान हैं. मंगलवार को भी पानी की सप्लाई नहीं होने से पुलिसकर्मियों के परिजनों ने हाथ में बाल्टी लेकर गोविंदपुरा थाने का घेराव किया.

पुलिसकर्मी कर रहे हैं पानी के लिए जद्दोजहद

पानी के लिए परेशान पुलिस वाले
पुलिसवालों के परिवार का कहना है कि पिछले एक हफ्ते से पानी के टैंकर भी आना बंद हो गए हैं. जिससे उन्हें पीने के पानी के लिए भी भटकना पड़ रहा है. पति ड्यूटी के लिए लेट हो जाएं तो थाना प्रभारी गैरहाजिरी कर देते हैं. कॉलोनी में रहने वाली ऊषा तिवारी बताती हैं कि पति थाने में पदस्थ हैं, लेट हो जाते हैं तो थाना प्रभारी गैरहाजिरी कर देते हैं, इसलिए सुबह होते ही वह ड्यूटी निकल जाते हैं और बाद में हम लोग पानी के लिए परेशान होते रहते हैं.

पानी की सप्लाई नहीं तो पति को नहीं जाने देंगे डयूटी
परिवारों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. महिलाओं का कहना है कि अगर उनके घर पानी की सप्लाई नहीं हुई तो वे अपने पतियों को ड्यूटी (थाने) नहीं जाने देंगी. पुलिस परिवार थाने पर करीब एक घंटे तक जमा रहा, लेकिन थाना प्रभारी नहीं पहुंचे.

बता दें कि गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में पुलिस के करीब 60 परिवार रहते हैं. पुलिस के परिवारों का कहना है कि पिछले 8 दिनों से पानी को लेकर परेशानी बढ़ गई है. नर्मदा पाइपलाइन से पानी आना पहले ही बंद हो गया है. नगर निगम और पुलिस के टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी, वह भी पिछले 8 दिनों से नहीं मिल रहा है.

Intro:पानी को लेकर गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में रहने वाले पुलिस परिवार भी खासे परेशान हैं। मंगलवार को भी पानी की सप्लाई न होने से परेशान होकर पुलिसकर्मियों के परिवारों ने गोविंदपुरा थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने कहा की पिछले एक सप्ताह से पानी के टैंकर भी आना बंद हो गए हैं, जिससे उन्हें पीने के पाने के लिए भी भटकना पड़ रहा है। पति ड्यूटी के लिए लेट हो जाएं तो थाना प्रभारी गैरहाजरी डाल देते हैं।


Body:गोविंदपुरा पुलिस कॉलोनी में पुलिस के करीब 60 परिवार रहते हैं। मंगलवार को भी जब पानी की सप्लाई नहीं हुई तो बाल्टी ले कर पुलिस के परिवारों ने गोविंदपुरा थाने का घेराव कर दिया। पुलिस के परिवारों का कहना है कि पिछले 8 दिनों से पानी को लेकर परेशानी बढ़ गई है। नर्मदा पाइपलाइन से पानी आना पहले ही बंद हो गया है। नगर निगम और पुलिस के टैंकर से पानी की सप्लाई होती थी, वह भी पिछले 8 दिनों से नहीं आ रहे। कॉलोनी में रहने वाली ऊषा तिवारी कहती हैं कि पति पुलिस थाने में हैं, लेट हो जाते हैं तो थाना प्रभारी गैरहाजरी डाल देते हैं, इसलिए सुबह होते ही वह ड्यूटी निकल जाते हैं और बाद में हम लोग पानी के लिए परेशान होते रहते हैं। परिवारों का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम में भी की थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। अब उन्होंने तय किया है कि यदि उनके घर पानी की सप्लाई नहीं हुई तो वे पतियों को ड्यूटी नहीं जाने देंगी। पुलिस परिवार थाने पर करीब एक घंटे तक जमा रहा, लेकिन थाना प्रभारी नहीं पहुंचे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.