ETV Bharat / state

चिटफंड कंपनियों से जुड़े ठगी के मामले सुनेगी पुलिस, प्रदेश भर में लगेगा दरबार - चिटफंड कंपनी

चिटफंड कंपनी से ठगी के शिकार हुए लोगों की लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP को हर मंगलवार कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं. इस कैंप में लोगों की शिकायतों को सुनकर तत्काल दूर किया जाएगा.

Police court
पुलिस दरबार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 4:18 PM IST

भोपाल । प्रदेश की पुलिस अब आम लोगों के लिए दरबार लगाने जा रही है. यह दरबार खास तौर पर उन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगेगा, जो भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाती है. लगातार मिल रही चिटफंड कंपनियों से जुड़ी शिकायतों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP को निर्देश जारी किया है कि वह हर मंगलवार 11 से 1 बजे तक कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों को सुने और उन पर कार्रवाई करें.

डीआईजी ने दिए पुलिस दरबार लगाने के आदेश

दरअसल, पुलिस मुख्यालय के पास लंबे वक्त से लगातार चिटफंड कंपनियों से जुड़ी शिकायतें पहुंच रही थीं. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को हर मंगलवार इन मामलों की सुनवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. मामले के बाद अब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर मंगलवार दरबार लगाकर ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायतें सुनेंगे और तत्काल निराकरण करने की कोशिश करेंगे.

भोपाल DIG इरशाद बलि ने बताया कि चिटफंड कंपनियों से जुड़े शिकायतों के अलावा भी ठगी या जालसाजी की शिकायत लेकर लोग दरबार में पहुंच सकते हैं. पुलिस इन मामलों को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

भोपाल । प्रदेश की पुलिस अब आम लोगों के लिए दरबार लगाने जा रही है. यह दरबार खास तौर पर उन चिटफंड कंपनियों के खिलाफ लगेगा, जो भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाती है. लगातार मिल रही चिटफंड कंपनियों से जुड़ी शिकायतों को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के SP को निर्देश जारी किया है कि वह हर मंगलवार 11 से 1 बजे तक कैंप लगाकर लोगों की शिकायतों को सुने और उन पर कार्रवाई करें.

डीआईजी ने दिए पुलिस दरबार लगाने के आदेश

दरअसल, पुलिस मुख्यालय के पास लंबे वक्त से लगातार चिटफंड कंपनियों से जुड़ी शिकायतें पहुंच रही थीं. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी अधिकारियों को हर मंगलवार इन मामलों की सुनवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. मामले के बाद अब पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रदेश के प्रत्येक जिले में हर मंगलवार दरबार लगाकर ठगी के शिकार हुए लोगों की शिकायतें सुनेंगे और तत्काल निराकरण करने की कोशिश करेंगे.

भोपाल DIG इरशाद बलि ने बताया कि चिटफंड कंपनियों से जुड़े शिकायतों के अलावा भी ठगी या जालसाजी की शिकायत लेकर लोग दरबार में पहुंच सकते हैं. पुलिस इन मामलों को दूर करने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.