ETV Bharat / state

बदमाशों की अब खैर नहीं, MP में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का सर्जरी अभियान जारी - एमपी भूमाफिया गिरफ्तारी केस

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार ऐसे गुंडे बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

MP POLICE
बदमाशों की अब खैर नहीं
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 4:56 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:19 PM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद तेजी से मध्यप्रदेश में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा है. खास तौर पर हथियारों और मादक पदार्थों की सप्लाई के काफी मामले सामने आए हैं, इसके अलावा गुंडे बदमाशों के अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने के भी मामले बढ़े हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार ऐसे गुंडे बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

बदमाशों की अब खैर नहीं

कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस का पूरा फोकस कोरोना महामारी और लॉकडाउन पर ही था. लेकिन इस बीच अपराध का ग्राफ भी बढ़ता गया. अनलॉक के बाद शासन के आदेशों पर पुलिस मुख्यालय ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है, और इस अभियान के तहत प्रदेश भर में अब तक कई बड़े और नामी माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. साथ ही अपराधियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं.

प्रदेशभर में अब तक करीब एक दर्जन से भी ज्यादा नामी और बड़े माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने जिला स्तर पर ऐसे गुंडे बदमाशों की कुंडली तैयार की है, जो लगातार हथियारों और मादक पदार्थों की सप्लाई से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा ऐसे अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है जो अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं. अब पुलिस एक-एक कर ऐसे माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.

बता दें कि गुंडे बदमाशों को लेकर चलाए जा रहे पुलिस के इस अभियान को काफी सफलता मिल रही है. पिछले कई सालों से जमे गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से दूसरे अपराधी खौफ में हैं.

माना जा रहा है कि पुलिस इतनी ही मुस्तैदी से अगर काम करेगी तो शायद आने वाले समय में राजधानी भोपाल और प्रदेश भर से इन माफियाओं का नामो निशान मिट जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में अन्य अपराधों का ग्राफ भी तेजी से नीचे आएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है और आने वाले समय में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

अब तक इन बड़े माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई

  • तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां को भोपाल पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण और बंदूक की नोक पर देह व्यापार कराने के मामले में गिरफ्तार किया. साथ ही प्यारे मियां के करोड़ों रूपये की संपत्ति को भी जब्त किया गया.
  • पुलिस ने भूमाफिया रमाकांत विजयवर्गीय को इंदौर से गिरफ्तार किया. रमाकांत पर 200 से ज्यादा लोगों को जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और करीब 500 करोड़ रूपये की ठगी करने का आरोप है.
  • 5 हजार के इनामी और गांजा तस्कर अनूप जायसवाल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 94 किलो अवैध मादक पदार्थ, 6 रिवॉल्वर, 2 देसी कट्टे, समेत 2 करोड़ 77 लाख रुपए का सामान जब्त किया.
  • कुख्यात बदमाश गुरूदयाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए. जिसमें तीन पिस्टल, पांच देसी कट्टे एक रिवॉल्वर और 256 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • सुहागपुर पुलिस ने मोती और सुधांशु बैगा को गिरफ्तार करके उसके पास से 22 किलो से भी ज्यादा गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रूपए बताई जा रही है.
  • खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपी बलबीर सिंह और बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आठ देसी कट्टे और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
  • मंदसौर से पुलिस ने भूमाफिया शकूर मुल्तानी, मुंशी गोचा, और रफीक ढोल द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आरोपियों द्वारा बनाए गए शॉपिंग कॉन्प्लेक्स को तोड़ा गया.

भोपाल। कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बाद तेजी से मध्यप्रदेश में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा है. खास तौर पर हथियारों और मादक पदार्थों की सप्लाई के काफी मामले सामने आए हैं, इसके अलावा गुंडे बदमाशों के अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करने के भी मामले बढ़े हैं. इन बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिए थे. जिसके बाद पुलिस लगातार ऐसे गुंडे बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है.

बदमाशों की अब खैर नहीं

कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस का पूरा फोकस कोरोना महामारी और लॉकडाउन पर ही था. लेकिन इस बीच अपराध का ग्राफ भी बढ़ता गया. अनलॉक के बाद शासन के आदेशों पर पुलिस मुख्यालय ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक अभियान की शुरुआत की है, और इस अभियान के तहत प्रदेश भर में अब तक कई बड़े और नामी माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. साथ ही अपराधियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और मादक पदार्थ भी जब्त किए गए हैं.

प्रदेशभर में अब तक करीब एक दर्जन से भी ज्यादा नामी और बड़े माफियाओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है. पुलिस ने जिला स्तर पर ऐसे गुंडे बदमाशों की कुंडली तैयार की है, जो लगातार हथियारों और मादक पदार्थों की सप्लाई से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा ऐसे अपराधियों को भी चिन्हित किया गया है जो अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का काम करते हैं. अब पुलिस एक-एक कर ऐसे माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है.

बता दें कि गुंडे बदमाशों को लेकर चलाए जा रहे पुलिस के इस अभियान को काफी सफलता मिल रही है. पिछले कई सालों से जमे गुंडे बदमाशों और माफियाओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई से दूसरे अपराधी खौफ में हैं.

माना जा रहा है कि पुलिस इतनी ही मुस्तैदी से अगर काम करेगी तो शायद आने वाले समय में राजधानी भोपाल और प्रदेश भर से इन माफियाओं का नामो निशान मिट जाएगा. इसके साथ ही प्रदेश में अन्य अपराधों का ग्राफ भी तेजी से नीचे आएगा. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस अभियान के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है और आने वाले समय में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी.

अब तक इन बड़े माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई

  • तथाकथित पत्रकार प्यारे मियां को भोपाल पुलिस ने नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण और बंदूक की नोक पर देह व्यापार कराने के मामले में गिरफ्तार किया. साथ ही प्यारे मियां के करोड़ों रूपये की संपत्ति को भी जब्त किया गया.
  • पुलिस ने भूमाफिया रमाकांत विजयवर्गीय को इंदौर से गिरफ्तार किया. रमाकांत पर 200 से ज्यादा लोगों को जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और करीब 500 करोड़ रूपये की ठगी करने का आरोप है.
  • 5 हजार के इनामी और गांजा तस्कर अनूप जायसवाल और उसके साथियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 94 किलो अवैध मादक पदार्थ, 6 रिवॉल्वर, 2 देसी कट्टे, समेत 2 करोड़ 77 लाख रुपए का सामान जब्त किया.
  • कुख्यात बदमाश गुरूदयाल को पुलिस ने गिरफ्तार करके उसके पास से अवैध हथियार बरामद किए. जिसमें तीन पिस्टल, पांच देसी कट्टे एक रिवॉल्वर और 256 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
  • सुहागपुर पुलिस ने मोती और सुधांशु बैगा को गिरफ्तार करके उसके पास से 22 किलो से भी ज्यादा गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रूपए बताई जा रही है.
  • खरगोन पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले दो आरोपी बलबीर सिंह और बलदेव सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से आठ देसी कट्टे और अवैध हथियार बरामद किए हैं.
  • मंदसौर से पुलिस ने भूमाफिया शकूर मुल्तानी, मुंशी गोचा, और रफीक ढोल द्वारा शासकीय भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने की कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में आरोपियों द्वारा बनाए गए शॉपिंग कॉन्प्लेक्स को तोड़ा गया.
Last Updated : Aug 17, 2020, 5:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.