भोपाल। खजूरी सड़क थाना क्षेत्र तहत एक पुलिस कांस्टेबल जितेंद्र कौशल की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी ने ट्वीट कर कांस्टेबल को श्रद्धांजलि दी. राजधानी में आरक्षक को 10-12 दिन पहले टाइफाइड हुआ था.
-
श्री जितेन्द्र कौशल, आरक्षक, थाना खजूरी जिला भोपाल का कर्तव्यरत रहते हुए कोरोना संक्रमण के कारण आज दुःखद निधन हो गया है। पुलिस विभाग में इनकी10वर्ष की उत्कृष्ट सेवा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की तरफ से मैं श्री जितेन्द्र कौशल को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/E3DGp4nu50
— DGP MP (@DGP_MP) September 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">श्री जितेन्द्र कौशल, आरक्षक, थाना खजूरी जिला भोपाल का कर्तव्यरत रहते हुए कोरोना संक्रमण के कारण आज दुःखद निधन हो गया है। पुलिस विभाग में इनकी10वर्ष की उत्कृष्ट सेवा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की तरफ से मैं श्री जितेन्द्र कौशल को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/E3DGp4nu50
— DGP MP (@DGP_MP) September 26, 2020श्री जितेन्द्र कौशल, आरक्षक, थाना खजूरी जिला भोपाल का कर्तव्यरत रहते हुए कोरोना संक्रमण के कारण आज दुःखद निधन हो गया है। पुलिस विभाग में इनकी10वर्ष की उत्कृष्ट सेवा रही है। मध्य प्रदेश पुलिस परिवार की तरफ से मैं श्री जितेन्द्र कौशल को नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। pic.twitter.com/E3DGp4nu50
— DGP MP (@DGP_MP) September 26, 2020
वह एक निजी अस्पताल में भर्ती था. जब वहां ठीक नहीं हुआ तो उसे शुक्रवार को चिरायु अस्पताल लाया गया और उसकी शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कांस्टेबल की मौत कोरोना से हुई है या नही. अभी मृतक की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है.