भोपाल। राजधानी के अयोध्या नगर पुलिस ने दो बाइक चोरों को गिरफ्तार है, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, अयोध्या नगर में दो चोर, वाहन चोरी की नीयत से रेकी कर रहे हैं, पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से 15 मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं. इससे पहले भी वाहन चोरी के कई मामले अयोध्या नगर में सामने आते रहे हैं.
चोर वाहनों को चुराकर शहर की अलग-अलग पार्किंग में पेट्रोल निकाल कर खड़ा कर देते थे. चोरों ने जिला कोर्ट की पार्किंग में चार वाहनों को छुपाया था, वहीं मेमोरियल अस्पताल की पार्किंग में चार वाहन छुपाए गए थे, आरोपी वाहन का नंबर प्लेट बदलकर उन्हें उपयोग करते थे, इससे पहले वो वाहनों को बेच पाते पुलिस ने दोनों को धर दबोचा दोनों आरोपी भोपाल के ही रहने वाले हैं.