भोपाल। राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बतादें कि गांजा तस्कर उड़ीसा के रहने वाले हैं. इन गांजा तस्करों को पुलिस ने बैरसिया क्षेत्र के एक गांव से गिरफ्तार किया है, जो उड़ीसा से गांजा लेकर विदिशा में एक युवक को खपाने आए थे. उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो तस्कर और गांजा खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
नशे के कारोबारियों पर शिकंजा, 22 किलो गांजे के साथ युवक गिरफ्तार
उड़ीसा से ट्रेन में रख कर लाए थे गांजा
आरोपी मूलतः उड़ीसा के रहने वाले हैं और ट्रेन में गांजा रखकर आए थे. इनके पास से 11 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. वहीं भोपाल उतरने के बाद गांजा तस्कर विदिशा गांजा देने जा रहे थे. उसी दौरान पुलिस ने इन्हें पकड़ने में सफलता हासिल की है.
नशाखोरी के खिलाफ चल रहा है अभियान
एसपी क्राइम गोपाल धाकड़ ने बताया कि नशाखोरी के खिलाफ अभियान चल रहा है. उसी के तहत यह कार्रवाई की गई. अब पुलिस इनका रिमांड लेकर पूछताछ करेगी. जिसके बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.